छुरिया से सूरज लहरे की रिपोर्ट
छुरिया – चंदैनीडीह के पास दो मोटरसाइकिल में आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें दो युवकों को मामुली चोंट लगीं हैं वहीं एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी अनुसार छुरिया थाना क्षेत्र के गोपालपुर पहुंच सड़क पर चंदैनीडीह के पास मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 08 एएस 8458 और सीजी 09 जेए 0287 में टक्कर हुआ है एक मोटरसाइकिल में दो लोग सवार थे झग्गर पिता सुखीराम उम्र 21 वर्ष और पवन कुमार पिता कौशल चन्द्रवंशी दोनों निवासी जरहामहका वहीं दूसरे मोटरसाइकिल में विरेन्द्र मंडावी पिता नकुल मंडावी उम्र 26 वर्ष निवासी शिकारीमहका सवार थे पवन और विरेन्द्र मंडावी को सिर में मामुली चोंट लगीं हैं और झग्गर को सिर में गंभीर चोट लगी है दुर्घटना के बाद तीनों घायलों को राहगीर स्कार्पियो वाहन से छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए ले गए। जहां झग्गर की गंभीर स्थिति को देखते प्राथमिकी उपचार के बाद जिला चिकित्सालय राजनांदगांव रिफर किया गया है।
