पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामो को लेकर शिवसेना ने विभिन्न जगहों पर किया प्रदर्शन
*बढ़ती महंगाई से आम जनता त्रस्त*
*शिवसेना ने सरकार से महंगाई से राहत दिलाने की मांग की*
राजनांदगाँव_शिवसेना द्वारा पूरे प्रदेश में बढ़ते पेट्रोल डीज़ल गैस के दाम से आम जनता को राहत दिलाने प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत आज मोहला और गोटाटोला में विरोध प्रदर्शन कर तहसीलदार को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।
शिव सेना के जिला प्रमुख कमल सोनी ने कहा कि शिव सेना प्रदेश इकाई द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिला मुख्यालय विधानसभा, ब्लॉक और नगर स्तर पर प्रदर्शन किया जा रहा है। पेट्रोल डीजल और गैस की बढ़ते दाम ने आम जनता का जीना हराम कर दिया है। पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ने से दैनिक उपभोग की वस्तुओं पर महंगाई का प्रभाव पड़ा है। यही वजह है कि, आम जनता परेशान है शिव सेना जिला प्रमुख श्री सोनी ने कहा की आज शिव सेना के प्रदेश महासचिव राकेश श्रीवास्तव , जिला ग्रामीण अध्यक्ष दिनेश ताम्रकार , शोभाशंकर त्रिपाठी, भगबली प्रधान, भूषण ठाकुर, हेमंत सोनी, तपसी यादव , तोरण सिंह यादव, वासुदेव ठाकुर, योगेंद्र पुजारी, मुन्नदास, कुलदीप यादव, डोमेन्द्र पुजारी, पूनम यादव, गोपाल दास, भूपत यादव, कामता प्रसाद, जितेंद्र, ईस्वर यादव, गीताराम कि विशेष उपस्थिति में आज शहर के विभिन्न जगहों पर शिव सेना द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया और सरकार से मांग की पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों पर लगाम लगाए और आम जनता को राहत पहुंचाएं। शिव सेना के पदाधिकारियों ने कहा कि कोरोना काल के चलते काम धंधा बंद होने के कारण आर्थिक मंदी ने पहले ही जनता की कमर तोड़ दी उसके बाद भी सरकार द्वारा जिस तरीके से पेट्रोल डीजल गैस के दाम बढ़ाये जा रहे है। उससे यह प्रतीत होता है कि सरकार को जनता की परवाह नही है।

B.J.M.C.
Chief Editor
Mo. No. 9752886730