IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

जिले के सभी विकासखंडों के गौठान में गौठान महिला मंडई मेला का हुआ आयोजन, बैंकों द्वारा स्वसहायता समूह की महिलाओं को उपलब्ध कराया गया विभिन्न मशीन, स्वरोजगार के लिए बैंकों से उपलब्ध कराया गया ऋण

  • महिला स्वसहायता समूह को स्वरोजगार के लिए बैंकों से उपलब्ध कराया गया ऋण
  • महिलाओं को सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया पुरस्कृत

राजनांदगांव 08 मार्च 2022। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश एवं सीईओ जिला पंचायत श्री लोकेश चंद्राकर के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को जिले के सभी विकासखण्ड के गौठान में गौठान महिला मड़ई मेला का आयोजन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत गठित महिला स्वसहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों एवं सामग्री की प्रर्दशनी सह विक्रय स्टॉल लगाया गया। इस मेला में महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यानिकी विभाग, मत्स्य विभाग द्वारा भी अपनी योजनाओं से संबंधित गतिविधियों की प्रदर्शनी लगाई गई। मेला में विशेष रूप से महिला स्वसहायता समूहों को प्रोत्साहन एवं आजीविका संवर्धन के लिए डोंगरगांव विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सोनेसरार में भारतीय स्टेट बैंक राजनांदगांव द्वारा एकता महिला स्वसहायता समूह को मसाला एवं पैकेजिंग मशीन, बैंक ऑॅफ बड़ौदा राजनांदगांव द्वारा खैरागढ़ विकासखण्ड के ग्राम फत्तेपुर की मिनी माता महिला स्वसहायता समूह को पैकेजिंग मशीन, पंजाब नेशनल बैंक राजनांदगांव द्वारा अंबागढ़ चौकी विकासखण्ड के ग्राम पेन्दलकुही की आदर्श मां बम्लेश्वरी महिला स्वसहायता समूह को मसाला ग्राइन्डर मशीन, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया राजनांदगांव द्वारा राजनांदगांव विकासखण्ड के ग्राम सोमनी की महिला स्वसहायता समूह को मसाला ग्राइन्डर मशीन उपलब्ध कराया गया। इसी क्रम में ग्राम सोनेसरार के संकुल भवन में लीड बैंक बैंक आफ बड़ौदा और आरसेटी प्रशिक्षण केन्द्र बरगा राजनांदगांव के सहयोग से 50 महिलाओं का दो दिवसीय इंटरप्राईज डेव्हलपमेंट प्रोग्राम सह वित्तीय साक्षरता ट्रेनिंग का भी आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान ग्रामीण बैंक शाखा सिंघोला द्वारा स्वसहायता समूह की महिलाओं को क्रेडिट लोन भी वितरित किया गया। साथ ही स्वसहायता समूह की महिलाओं को अंत्यव्यावसायी ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में बिहान अंतर्गत महिलाओं को सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में लीड बैंक प्रबंधक श्री अजय त्रिपाठी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में महिलाएं एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!