IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

जिले के समितियों में पर्याप्त खाद उपलब्ध…कृषि आदान, उपलब्धता एवं वितरण में राजनांदगांव अग्रणी

राजनांदगांव 08 मार्च 2022। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार कृषि विभाग, सहकारिता व जिला विपणन अधिकारी द्वारा संयुक्त कार्ययोजना तैयार कर आगामी खरीफ में समितियों में भरपुर खाद उपलब्ध कराने के लिए पहले ही खाद का अग्रिम भंडारण किया जा रहा है। जिससे खरीफ सीजन की शुरूवात होते ही कृषकों को वितरण किया जा सकें। उप संचालक कृषि श्री जीएस धुर्वे ने बताया कि शासन द्वारा कृषकों के हित में 1 फरवरी 2022 से अग्रिम खाद उठाव कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके माध्यम से किसान फरवरी से लेकर मई 2022 तक अग्रिम खाद का उठाव कर जीरो प्रतिशत ऋण छूट का लाभ ले सकते हैं। साथ ही माह जून-जुलाई के समय खेतों की तैयारी व खाद की मारामारी से बच सकते हैं।

जिले में इस वर्ष खरीफ के लिए उर्वरक की भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। खाद वितरण हेतु यूरिया 1571 मिट्रिक टन एवं एसएसपी 1016, डीएपी 882, एमओपी 895 एवं एनपीके 94 मिट्रिक टन खाद समितियों में भंडारित है। इसके अलावा जिले के डबल लॉक में यूरिया 3035, एसएसपी 74, डीएपी 417 एवं एमओपी 95 मिट्रिक टन भंडारित है। जिले में पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 फरवरी 2022 से उर्वरकों की अग्रिम उठाव के लिए शासन द्वारा शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर उर्वरक उपलब्ध है। कृषकों से अपील किया गया है कि ज्यादा से ज्यादा अग्रिम उर्वरकों का उठाव करें, जो शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध है। जिससे की खरीफ मौसम में होने वाले उर्वरकों के किल्लत से निजात पाया जा सकता है। किसी भी समिति में उर्वरक से संबंधित कोई भी शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल निराकरण के लिए विकासखंड स्तर पर या ग्रामीण स्तर पर उर्वरक निरीक्षक या ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!