छुरिया से सूरज लहरे की रिपोर्ट
छुरिया – महिला जागृति शिविर का घोघरे में आयोजन रखा गया था। जहां पर ग्यारह गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई, तीन बच्चों को अन्न प्रासन्न कराया गया, और नोनी सुरक्षा योजना के तहत पालकों को नोनी सदस्यता प्रमाण पत्र दिया गया साथ ही बच्चों का विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता कर उत्साहवर्धन किया गया घोघरे के दिव्यांग टेकराम सलामे को सम्मानित किया गया। नशामुक्ति के संबंध में ग्रामीणों को जागरूक किया गया। महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में ग्रामीण महिलाओं को विस्तार से बताया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह था कि महिला बाल विकास के योजनाओं को जनजन तक पहुंचाया जाए कार्यक्रम का संचालन छुरिया सेक्टर पर्यवेक्षक इन्दुकपुर टंडन, सहयोगी रंजीता कुलमित्र, स्वास्थ्य विभाग से एएनएम सरिता कोर्राम, टिकेश्वर , घोघरे उपसरपंच मेनका साहू, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक परमेश्वर, शिक्षिका गीतांजलि , टेकराम सलामे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिला पंच, गर्भवती महिलाओं बच्चों सहित ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रहें।
