IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव/साल्हेवारा। एसपी संतोष सिंह के द्वारा अपराध समीक्षा बैठक के दौरान थाने में दर्ज गंभीर प्रकरणों के त्वरित निकाल और आरोपी गिरफ्तारी करने का निर्देश दिये गये है, जिसके तारतम्य में साल्हेवारा थाना प्रभारी निरीक्षक विकास बघेल के नेतृत्व में थाना साल्हेवारा के अपराध क्रमांक 11/2021 धारा 294, 323, 427, 147, 452 भादवि0 के आरोपी विनय पाड़े पिता शिव पाड़े उम्र 25 वर्ष, राघव मण्डावी पिता निजाम साय मण्डावी उम्र 27 वर्ष, शाबीर मोहम्मद पिता मीर मोहम्मद उम्र 25 वर्ष, ईश्वर पाड़े पिता बंधू लाल पाड़े उम्र 24 साल, तिलक पाड़े पिता अर्जुन पाड़े उम 25 वर्ष, संजय पाड़े पिता पंचू राम पाड़े उम्र 30 साल, सभी साकिनान साल्हेवारा थाना साल्हेवारा जिला राजनांदगांव के द्वारा एक राय होकर प्रार्थी शुभम शर्मा को दिनांक 09.02.2022 को क्रिकेट आयोजन के दरम्यान हुए बहस को लेकर आरोपीगणो के द्वारा प्रार्थी के घर में घूसकर मारपीट किये है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर दिनांक 10.02.2022 को प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दरम्यान आरोपियो से पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार किये है जिसे आज दिनांक 02.03.2022 के क्रमशः 09.30, 09.40, 09.50, 10.00, 10.10, 10.20 बजे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल निरूद्ध किया गया है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विकास बघेल, सउनि चेतन नेताम, सउनि अरविन्द यादव, प्र0आर0 857 कुलेश्वर निषाद, आर0 1497 कृष्णा मेरावी, 634 भुनेश्वर जायसी, आर0 1298 डोमन चंदेल का विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!