राजनांदगांव। मामले का विवरण इस प्रकार है दिनांक 01.03.2022 के शाम मुखबिर से सूचना मिली कि शहर के मध्य स्थित होटल रैलिस में अवैध रूप से निकोटिन युक्त पदार्थ का उपयोग कर हुक्का बार का संचालन चोरी छुपे किया जा रहा है। सूचना पर एसपी संतोष सिंह के निर्देश व एएसपी संजय महादेवा के मार्गदर्शन तथा सीएसपी गौरव राय के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली अलेक्जेण्डर किरो व उनकी टीम तथा चीता से सउनि संतोष सिंह व उनकी टीम द्वारा रात्रि लगभग 09.30 बजे के आसपास होटल रैलिस में रेड कार्यवाही किया। जिसमें रूम नंबर 205 में वहां के मैनेजर द्वारा 03 लोगों को अवैध रूप से निकोटिन युक्त पदार्थ जिसमें कई प्रकार के फलेवर युक्त को उपलब्ध कर पिला रहे थे तथा नीचे बने हाल में करीबन 05-06 लोगों को बिठाकर हुक्का उपलब्ध कराकर पिलाया जा रहा था। इस पर मैनेजर शेख जुनादुल ईस्लाम उर्फ जॉनी को धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस देकर अवैध रूप से हुक्का बार संचालित करने के संबंध में लिखित में नोटिस देकर पूछताछ किया गया जो उनके द्वारा लिखित में दिया गया कि उनके पास इस संबंध में कोई कागजात नही होना बताया जो कि अवैध रूप से हुक्का बार संचालित करने पर मौके से 06 नग हुक्का पौट, हुक्का जलाने हेतु 01 नग हिटर, एक डिब्बा में 06 अलग अलग प्रकार का हुक्का फलेवर जप्त कर धारा 4/21,6/24 COTPA (CIGARETTE AND TOBACCO PRODUCT PROHIBITION ACT) के तहत कार्यवाही की गयी हैं। चूॅकि घटना दिनांक को होटल मालिक शहर से बाहर होने की जानकारी मिली हैं जिसकी तस्दीक कर अग्रिम कार्यवाही की जाती हैं।
