राजनांदगांव/गंडई। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थी मालु राम साहू पिता टीकाराम साहू उम्र 23 वर्ष निवासी मोहगांव थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम ने दिनांक 25-12-2021 को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि घटना दिनांक 24-12-2021 को रात्रि में ग्राम सुखरी नाचा कार्यक्रम देखने अपने मोटर सायकिल एच एफ डिलक्स क्रमांक CG-09 JH-1967 में आया था, मोटर सायकिल को सुखरी के समुदायिक भवन के पास खड़ा किया था। उक्त मोटर सायकिल को रात्रि में कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर थाना गण्डई में अपराध क्रमांक 265/2021 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था।
आला अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में गण्डई पुलिस टीम के द्वारा अज्ञात आरोपी एवं चोरी मशरूका की लगातार पतासाजी की जा रही थी। मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 28-02-2022 को आरोपी रवि कुमार साहू पिता थानूराम साहू उम्र 19 वर्ष साकिन नवागांव खुर्द थाना परपोड़ी जिला बेमेतरा के कब्जे से नवागांव खुर्द से प्रकरण में चोरी मोटर सायकिल एच एफ डिलक्स क्रमांक CG-09 JH-1967 को जब्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहाॅ से ज्युडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सनत सोनवानी, प्रआर 105 मानिक सिन्हा, आरक्षक 1679 लकेश्वर पटेल, आरक्षक 1014 नेरश ठाकुर, आर. 87 ईश्वर मरकाम, आर. 1669 माखन मंडावी की सक्रिय भूमिका रही।
