IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव/मानपुर। मुखबिर की सूचना पर मानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण केंवट के द्वारा सउनि नोहर साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर रवाना किया गया। ग्राम ढब्बा स्कूल पारा में आरोपी सामसिंह गोड पिता स्व0 सुखराम गोड उम्र 50 साल के घर बाडी में गवाहो के समक्ष तलाशी किया गया। आरोपी बिक्री के लिये घर बाडी में एक लाल सफेद रंग के कपडे में करीबन 438 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 4,000 रूपये को गवाहो के समक्ष जब्ती की कार्यवाही की गई। आरोपी साम सिंह गोड पिता स्व0 सुखराम गोड उम्र 50 साल साकिन ढब्बा स्कूल पारा थाना मानपुर के खिलाफ अपराध क्रमांक- 19/2022 धारा 20(ठ) के तहत कार्यवाही कर विधिवत् गिरफ्तार कर में ज्युडिशियल रिमांड हेतु न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में स.उ.नि. नोहर साहू, कार्तिक चंद्रवंशी, प्र0आर0 313 अरविंद उदिंरवाड़े, सहा0आर0 62 जगनु यादव, मसआर0 89 सरीता जाडे, गो0सै0 नागेश की भूमिका सराहनीय रही।

error: Content is protected !!