IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। पुलिस लाईन ए ने एक आसान पहले क्वार्टर फाइनल मैच में एसपी कार्यालय को 8 विकेट से ओैर प्रशासन इलेवन ने क्वार्टर फाइनल में नागरिक इलेवन सी को 9 विकेट से पराजित करते हुए जिला पुलिस बल द्वारा आयोजित शहीद कप क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 के सेमीफाइनल में पहुचने वाली टीमें हो गयी हैं। आज प्रेस क्लब राजनांदगांव को इससे पहले खेले गये मैच में नागरिक इलेवन ने 9 विकेट से पराजित किया था। प्रतियोगिता मे आज पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया।

रक्षित केन्द्र राजनांदगांव में खेली जा रही शहीद कप क्रिकेट प्रतियोगिता के सातवें दिन के पहले मैच में नागरिक इलेवन सी ने एकतरफा मुकाबले में प्रेस क्लब को 9 विकेट से पराजित करते हुए क्वार्टर फाइनल में पहुची थी। प्रेस क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 65 रन का लक्ष्य दिया था। जिसे नागरिक इलेवन ने श्रेयांस जैन के 50 रन की बदौलत 1 विकेट खोकर 66 रन पार करते हुए जीत दर्ज की दुसरे मैच में पुलिस लाईन ए ने आसान मैच में एसपी कार्यालय को 8 विकेट से शिकस्त दी। एसपी कार्यालय के बल्लेबाज महज 37 रन ही बना पाए, जिसे पुलिस लाईन के बल्लेबाजों ने 2 विकेट खोकर जीत के लिए आवश्यक 38 रन 4 ओवर में ही बना लिये। इस मैच में पुलिस इलेवन के नरेन्द्र झा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटकते हुए अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। दूसरे क्वार्टर फाइनल में एक बार फिर प्रशासन इलेवन ने मजबूत बल्लेबाजी करते हुए नागरिक इलेवन को जीत के मनसूबों पर पानी फेर दिया। नागरिक इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 104 रन का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए प्रशासन इलेवन के बल्लेबाज संजु 27 रन, हिरेन्द्र 46 रन व नवीन 37 रन की हिस्सेदारी से 109 रन बनाते हुए प्रशासन इलेवन ने 9 विकेट से मैच जीत कर सेमीफाइनल में पहुंची।

आज के मैन ऑॅफ द मैच पहले मैच में नागरिक इलेवन के श्रेयांस जैन, दूसरे मैच में पुलिस लाइन ए के नरेन्द्र झा, तीसरे मैच में हिरेन्द्र कुमार कुंजाम प्रशासन इलेवन को पुरस्कृत किया गया।

error: Content is protected !!