IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

बेमेतरा: मुआवजा राशि दिलाने किसान से 50 हजार रु.मांग रहा था एसडीएम ऑफिस का क्लर्क, एसीबी ने 10 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा

फोटो02: – क्लर्क को गिरफ्तार कर ले जाती एसीबी की टीम

बेमेतरा:-28 फरवरी 2022:- एसीबी की टीम ने सोमवार को साजा एसडीएम कार्यालय में पदस्थ एक क्लर्क को 10 हजार रुपये घूस लेते पकड़ा। क्लर्क हनीसिंह कश्यप एक किसान से उसके पिता की तालाब में डूबने से मौत हो जाने पर मुआवजा की राशि दिलाने के नाम पर 50 हजार रुपये घूस की मांग कर रहा था।

पैसा नहीं देने पर क्लर्क किसान को मुआवजा राशि दिलाने को लेकर घुमा रहा था। इससे परेशान किसान ने रायपुर के एसीबी कार्यालय में इसकी शिकायत कर दी। इधर किसान व क्लर्क के बीच पहली किश्त के रूप में 10 हजार रुपये में देने की सहमति बनी। जहाँ सोमवार एसीबी की टीम ने एसडीएम कार्यालय साजा के बरामदे में 10 हजार रूप घूस लेते क्लर्क को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्यवाही में रायपुर एसीबी की टीम में डीएसपी बर्नाङ कुजुर की अगुवाई मे निरीक्षक मनीष तंबोली,प्रधान आरक्षक अनिल बघेल ,आरक्षक उमेश कुर्रे शामिल थे।
हनीसिंह कश्यप एसडीएम साजा में क्लर्क के पद पदस्थ है । जिससे क्षेत्र के लोग रिश्वत मांगने को लेकर परेशान थे। आरोपी हनी सिंह कश्यप के खिलाफ धारा 7(क),12 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उनके विरुद्ध वैद्य वैधानिक कार्यवाही का न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

error: Content is protected !!