IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

12 वी के छात्र की मिली लाश: गिधवा जलाशय के पास खेत में मिली युवक की जली लाश, चप्पल व लोवर को देख परिजनों ने की शिनाख्त
दो दिन से लापता युवक की खेत मे जली हालत में मिली लाश,परिजनों ने लोवर के टुकड़े देखकर की मृतक की पहचान

फोटो 01 शव को देखने खेत मे जुटी ग्रामीणों की भीड़

बेमेतरा:28 फरवरी 2022:- जिले के नांदघाट थाना के ग्राम गिधवा जलाशय के पास खेत मे सोमवार को एक युवक की जली हुई हालत में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। जलाशय के पास घूमने गए ग्रामीणों ने खेत में पड़े युवक के शव को देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पहुँचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

नांदघाट थाना प्रभारी विपिन रंगारी ने बताया कि सोमवार को गिधवा जलाशय के पास एक खेत मे युवक की जली हुई लाश मिली है। उन्होंने बताया कि खेत में बिखरे पैरा में युवक का शव बुरी तरह जल गया था। पास में युवक का एक चप्पल व लोवर का टुकड़ा मिला। वही घटनास्थल से थोड़ी दूर सड़क किनारे पुलिया के नीचे दूसरा चप्पल मिला। युवक की पहचान के लिए सभी थाना में फोटो भेजकर पता साजी की गई। मुंगेली जिले के सरगांव थाना में दो दिन पूर्व एक युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। मामले में परिजनों ने युवक के चप्पल व लोवर के टुकड़े से मृतक युवक की शिनाख्त की। मृतक की पहचान रंजीत कुमार बर्मन पिता सुखनंदन बर्मन उम्र( 17) ग्राम ख़रसोला निवासी के रूप में की गई।

12 वी की छात्र था मृतक दो दिन से था लापता
नांदघाट थाना प्रभारी विपिन रंगारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान परिजनों ने बताया कि मृतक रंजीत कक्षा 12 वी का छात्र था। जो दो दिन से लापता था। परिजनों ने सरगांव में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रंगारी ने बताया कि फिलहाल मर्ग कायम कर मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है।

 

 

error: Content is protected !!