10वी की परीक्षा में पूछा गूंगुवावत मया भभक जाए परीक्षार्थी बोले- दबा के लिखेंन की जिनगी चमक जाए
जिले के 14144 परीक्षार्थियों में से 13280 परीक्षार्थी
परीक्षा में हुए शामिल, 864 रहे अनुपस्थित
जिले के 195 केंद्रों में आयोजित हुई 10 वी बोर्ड की परीक्षा
फ़ोटो:-01 परीक्षा दिलाने के बाद चर्चा करती हुई छात्राएं
बेमेतरा: 3 मार्च 2022:- गुरुवार को दसवीं बोर्ड की ऑफलाइन परीक्षा शुरू हुई। पहले दिन हिंदी का पेपर हुआ। इस परीक्षा के लिए जिले में कुल 195 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।जिले में कुल 14144 परीक्षार्थियों में से 13280 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वही 864 बच्चे अनुपस्थित रहे।
हिंदी के पेपर में छत्तीसगढ़ी में 4 नम्बर का एक प्रश्न पूछा गुंगुवावत मया भभक जाए जिसके जबाव में परीक्षार्थियों ने कहा कि दबा के लिखेंन की जिंनगी चमक जाए। इसी तरह कोठी म धान छलक जाए यह जिंनगी फेर…. हो जाए। जैसे रोचक प्रश्न पूछे गए थे। परीक्षार्थियों ने भी बेहतर ढंग से प्रश्नों के उत्तर का रोचक रूप में ही दिया जबाव लिखे। परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों के चेहरे खिले नजर आए। इधर किसी भी केंद्रों में नकल के प्रकरण दर्ज नहीं हुए। सभी केंद्रों में शांति पूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षार्थियों ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार हिंदी के सभी प्रश्न सरल पूछे गए थे। जिसे बनाने में आसानी हुई। परीक्षार्थीयो ने निर्धारित 3 घंटे के पहले ही सभी प्रश्नों के उत्तर हल कर उत्तरपुस्तिका जमा कर निकल गए।
परीक्षा केंद्रों का खुद ही निरीक्षण करने पहुँचे डीईओ मिश्रा
परीक्षा की व्यवस्था व नकल के मामलों को रोकने उड़नदस्ता की टीम गठित की गई थी। उड़नदस्ता की टीम ने स्कूलों में पहुँची। हालांकि कहीं भी नकल के प्रकरण नहीं मिले। इधर खुद जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा परीक्षा केंद्रों का दौरा करते रहे। इस दौरान उन्होंने परीक्षा केन्द्र बेरला, कुसमी, सांकरा, हसदा, भिंभौरी, खुड़मुड़ा, आनंदगांव, सहित अन्य परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान परीक्षा शांतिपूर्ण सुव्यवस्थित संचालित मिला। परीक्षा केन्द्र भवन मे प्रकाश, फर्नीचर, प्रसाधन, पेयजल व बैठक व्यवस्था बेहतर रहा। परीक्षा के उपरान्त द्वितीय पाली मे नवमी व ग्यारहवीं की कक्षाएं अनिवार्यतः संचालित करने के लिए निर्देशित किया गया।
कोविड 19 को लेकर निबंध लिखने पूछे गए प्रश्न
हिंदी के पेपर में पहली बार पिछले 2 साल से लोगों की जिंदगी के लिए घातक रहे कोरोना संक्रमण के बारे में भी प्रश्न पूछे गए थे। परीक्षार्थियों से कोविड-19 को लेकर निंबध लिखने कहा गया था। यह प्रश्न 8 नम्बर का था। जिसको 250-300शब्दो मे लिखना था। परीक्षार्थी रागिनी साहू,अनुष्का साहू ने बताया की पिछले दो साल से कोरोना बीमारी ने मानव जीवन को प्रभावित किया। कोरोना संक्रमण के बारे में विस्तार से उत्तर लिखने में आसानी हुई। इसी तरह जेबकतरा कहानी को विस्तार में लिखने व तुरतुरिया के क्यों प्रसिद्ध है प्रश्न पूछे गए थे।
कठिया हाईस्कूल में 152 परीक्षार्थियों में 6 अनुपस्थित रहे
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कठिया(रांका) में परीक्षार्थियों ने शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा दिलाई। केंद्राध्यक्ष ओपी टंडन ने बताया कि परीक्षा के पूर्व सेनीटाइज करने के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्रों में प्रवेश दिया गया। उन्होंने बताया कि कुल पांच कमरों में परीक्षा व्यवस्था की गई थी। कठिया हाईस्कूल में 10 वी की परीक्षा में कुल 152 में से 146 परीक्षार्थियों परीक्षा में शामिल हुए। वही 6 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।इसके अलावा मटका, जेवरा, सहित अन्य परीक्षा केन्द्रों में शांति पूर्ण परीक्षा हुई।
