राजनांदगांव: बैहाटोला उपकेन्द्र में 3.15 एम.व्ही.ए. का अतिरिक्त पाॅवर ट्रांसफार्मर को किया गया ऊर्जीकृत,17 ग्रामों के रहवासियों को मिलेगी उच्च गुणवत्ता की बिजली
राजनांदगांव/खैरागढ़, 26 जुलाई 2021 – छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अन्तर्गत राजनांदगांव जिले के ग्रामीण अंचलों में समुचित वोल्टेज पर निर्बाध व गुणावत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिष्चित करने के उद्देष्य से विद्यमान उपकेन्द्रों में स्थापित पाॅवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जा रहा है। इसी कड़ी में खैरागढ़ उपसंभाग के अन्तर्गत ग्राम बैहाटोला में विद्यमान 33/11 के0व्ही0 उपकेन्द्र में 3.15 एम0व्ही0ए0 का अतिरिक्त पाॅवर ट्रांसफार्मर को ऊर्जीकृत किया गया। इस प्रकार बैहाटोला उपकेन्द्र की क्षमता 3.15 एम0व्ही0ए0 से बढ़कर 6.30 ए0व्ही0ए0 हो गया है। विद्युत कंपनी के उच्चाधिकारियों के अथक प्रयासों से विद्युत विकास के लिए स्वीकृत इस कार्य से बैहाटोला उपकेन्द्र के परिधि में आने वाले अनेक गांवों के किसानों तथा उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। खैरागढ़ संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री छगन शर्मा ने बताया कि बैहाटोला उपकेन्द्र में स्थापित 3.15 एम0व्ही0ए0 का अतिक्ति पाॅवर ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकरण से ग्राम क्रमषः गहिराटोला, मारूटोला खुर्द, कांटगीखुर्द, अरेचाडबरी, अन्वाटोला, देवरी, पिरचापहाड़, कुरूभाठ, कोड़ेनवागांव, कुसियारी, हिरावाही, कोहकाबोड़, मुहडबरी, विक्रमपुर, बैहाटोला, कटेंगीकला एवं अमलीडीहकला के 4700 उपभोक्ताओं को उच्चगुणवत्ता की विद्युत सेवा का लाभ मिलेगा। इस कार्य को सफलतापूर्वक किये जाने पर मुख्य अभियंता श्री टी.के. मेश्राम एवं अधीक्षण अभियंता श्री सलिल कुमार खरे ने कार्यपालन अभियंता श्री छगन शर्मा, श्री ए.डी. टण्डन, सहायक अभियंता श्री नुरेन्द्र कुमार साहू, श्री संदीप सोनी, सुश्री सुश्री ममता कर्मकार, कनिष्ठ अभियंता श्री सुशील कोड़पे और उनकी टीम को बधाई दी है।
ठेलकाडीह 220/132/ 33 के0व्ही0 उपकेन्द्र से अमलीपारा फीडर के जरिये अतरिया को सीधे विद्युत सप्लाई दिये जाने से 32 गांव के उपभोक्ता हुये लाभन्वित
खैरागढ़ , 26 जुलाई 2021 – छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा बुंदेली, उदयपुर, मंडला एवं अतरिया क्षेत्र में निर्बाध व गुणावत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिष्चित करने के उद्देष्य से 220/132/33 के0व्ही0 उच्चदाब उपकेन्द्र से निकलने वाली 33 के0व्ही0 अमलीपारा फीडर के लिए 33/11 के0व्ही0 अमलीपारा उपकेन्द्र के सामने दो 33 के0व्ही0 चार पोल स्ट्रक्चर स्थापित कर अमलीपारा की सप्लाई को सीधे मंडला एवं अतरिया उपकेन्द्र तक जोड़ा गया है जिससे उपरोक्त उपकेन्द्रों के परिधि में आने वाले 32 ग्रामों के उपभोक्ताओं को पर्याप्त वोल्टेज पर विद्युत सेवा का लाभ मिल रहा है। बिजली विभाग द्वारा दी गई जानकारी के तहत बुंदेली, उदयपुर, मंडला एवं अतरिया उपकेन्द्र को 132/33 के0व्ही0 उच्चदाब उपकेन्द्र गंडई से निकलने वाली 33 के0व्ही0 बुंदेली फीडर के माध्यम से विद्युत सप्लाई की व्यवस्था की जाती थी चूंकि 33 के0व्ही0 बुंदेली फीडर से बुंदेली, उदयपुर, मंडला एवं अतरिया उपकेन्द्रों को भी कुल 28.15 एम0व्ही0ए0 विद्युत भार की विद्युत सप्लाई होती थी। इसके कारण बुंदेली 33 के0व्ही0 फीडर पर अत्याधिक विद्युत भार पड़ रहा था। इस चुनौती से निपटने के लिए पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा अमलीपारा उपकेन्द्र के सामने दो 33 के0व्ही0 चार पोल स्ट्रक्चर स्थापित कर 33 के0व्ही0 अमलीपारा फीडर से अतरिया सबस्टेषन में विद्यमान दो 5 एम0व्ही0ए0 के पाॅवर ट्रांसफार्मरों को जोडा गया। जिसके कारण 33 के0व्ही0 बुंदेली फीडर पर विद्युत भार 18 एम0व्ही0ए0 से कम होकर 11 एम0व्ही0ए0 हो गया तथा इस फीडर पर भार कम होने के कारण विद्युत प्रदाय व्यवस्था और बेहतर हो गई। जिसका लाभ बुंदेली, उदयपुर, मंडला एवं अतरिया क्षेत्र के रहवासियों को मिल रहा है।

B.J.M.C.
Chief Editor
Mo. No. 9752886730