राजनांदगांव। मामले का विवरण इस प्रकार है- थाना गैंदाटोला के अप क्र. 06/2022 धारा 376, 376(क ख), 511 भादवि, 4 पॉक्सो एक्ट के प्रकरण में नाबालिग बालिका से दुष्कर्म कर शातिर आरोपी हमीरा उर्फ सुमेरी पिता सदाराम सतनामी निवासी ग्राम बरबसपुर, थाना डोंगरगांव, जो अपराध घटित कर अपने सकूनत से लगातार फरार था। उक्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी गैंदाटोला निरीक्षक अमृत लाल साहू के नेतृत्व में पतासाजी की जा रही थी। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी लालबाग थाना क्षेत्र के ग्राम धर्मापुर में है। सूचना पर विशेष टीम गठित कर ग्राम धर्मापुर से आरोपी को अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया। उक्त आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने एवं आरोपी के विरुद्ध विवेचना में अपराध धारा का अन्य साक्ष्य सबूत पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अमृत लाल साहू, सउनि सत्तु लाल कंवर, प्रआर चंद्रेश सिन्हा, आर. गिरधारी रावटे, आर. आशीष तम्बोली और थाना स्टाफ की सक्रिय भूमिका रही।
