IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। प्रार्थी देविका साहू पिता रूपचंद साहू निवासी देशमुख हॉटल के सामने ओपी चिखली द्वारा कट्रोंल रूम राजनांदगांव को फोन पर सूचना दी कि उसका बैग इमाम चौक के पास गुम हो गया है, जिसमें मोबाईल, अधार कार्ड और नकदी रकम व जरूरी कागजात रखा हुआ था। तत्काल कंट्रोल रूम प्रभारी सतरूपा तारम द्वारा प्रभारी साइबर सेल प्रभारी द्वारिका प्रसाद लाउत्रे को दूरभाषा से बताया कि एक लड़की का बैग लाल व भूरे रंग का इमाम चौक के पास गुम हो गया है जिसके सूचना मिलते ही प्रभारी साइबर सेल द्वारा सायबर टीम को सक्रिय कर मोबाइल का लोकेशन प्राप्त कर त्वरित कार्यवाही करते हुये साइबर टीम के जवानों को मोबाइल बरामद करने हेतु रवाना किया जो चिखली के पास नवनिर्माण भवन मे काम करने वाले एक व्यक्ति के पास से सायबर सेल टीम द्वारा ढूंढ निकाला गया। बैग मिलने पर प्रार्थी को सायबर सेल बुलाकर गुम बैग को चेक करवा कर सभी दस्तावेज एवं बैग में रखे मोबाइल एवं रुपए को सुपुर्द किया गया। अपना खोया हुआ सामान पाकर प्रार्थी ने राजनांदगांव पुलिस एवं साइबर सेल की पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।

error: Content is protected !!