IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। प्रशासन इलेवन ने डोंगरगढ़ पुलिस को और एसपी कार्यालय ने 7वीं बटालियन कबीरधाम को संघर्षपूर्ण मुकाबले में पराजित करते हुये जिला पुलिस बल द्वारा आयोजित शहीद कप क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 के क्वार्टर फाईनल में जगह बना ली है। वहीं आज खेले गये आसान मैच में राजनांदगांव पुलिस ने डीआरजी-बी को और डोगरगढ़ पुलिस ने रेडियो इलेवन दुर्ग को हराया।

रक्षित केन्द्र राजनांदगांव में खेली जा रही शहीद कप क्रिकेट प्रतियोगिता के छठवें दिन के पहले मैच में डोंगरगढ़ पुलिस ने रेडियो दुर्ग को 56 रनो के लंबे अंतर से हराया। डोंगरगढ़ पुलिस के बिरंची टण्डन ने 28 गेंद में 94 रन और गुलशन कुमार ने 46 रन की अच्छी पारी के चलते 182 रन 4 विकेट पर बनाये थे। जिसका पीछा दुर्ग रेडियो की टीम नहीं कर पाई और 126 रन में ही विराम लग गया। दूसरे संघर्षपूर्ण और रोमांचक मैच में एसपी कार्यालय ने 7वीं बटा0 कबीरधाम को 10 रनों से पराजित किया। राजनांदगांव ने पहले बल्लेबाजी करते हुये नितेश 49 एवं प्रशांत ठाकुर 29 रन के सहारे 115 रन बनाये थे, जिसका पीछा करने उतरी कबीरधाम की टीम के बल्लेबाज संघर्ष करते रहे मगर 105 रन पर ही सिमट गए। तीसरा मैच काफी दिलचस्प व रोमांचक रहा। जिसमें प्रशासन इलेवन ने डोंगरगढ़ पुलिस को 3 रन के अंतर से पराजित करते हुये अगले राउण्ड में पहुंचे। प्रशासन इलेवन के बल्लेबाज हिरेन्द्र कुमार कुंजाम ने 18 गेंद में 74 रन एवं प्रशांत ने 29 रन की पारी के सहारे 110 रन 5 विकेट खोकर बनाये, जिसके जवाब में डोंगरगढ़ पुलिस की टीम अजय चंद्रवंशी 44 रन व समीम अंसारी 21 रन के अच्छी पारी के बावजूद 107 रन तक ही पहुंच पाई और 3 रन से मैच प्रशासन इलेवन की झोली में दे दिया। खेले गए चौंथे आसान मैच में पुलिस इलेवन राजनांदगांव ने डीआरजी-बी को 40 रनों से पराजित करते हुये क्वाटर फाईनल में जगह बना ली। राजनांदगांव पुलिस ने पहले बल्लेबाजी करते हुये मनोहर निषाद 48 रन अतहर अली 34 रन, गोपाल 18 रन की हिस्सेदारी के चलते 152 रन का लक्ष्य डीआरजी-बी के सामने रखा था, लेकिन डीआरजी के बल्लेबाज धैर्य नहीं रख सके और जल्दबाजी में आउट होते चले गये और पुरी टीम 112 के योग पर सिमट गई।

आज के मैन ऑॅफ द मैच पहले मैच में डोंगरगढ़ पुलिस के बिरंची टण्डन, दूसरे मैच में एसपी कार्यालय से प्रशांत ठाकुर, तीसरे मैच में हिरेन्द्र कुमार कुंजाम प्रशासन इलेवन और चौंथे मैच में नरेन्द्र झा राजनांदगांव पुलिस को पुरस्कृत किया गया।  कल 1 मार्च मंगलवार को प्रातः 9 बजे से 4 मैच लगातार खेले जाएंगे।

error: Content is protected !!