फोटो: फोटो जर्नलिस्ट अंकित श्रीवास्तव
राजनांदगांव। संस्कारधानी महाकाल मित्र मंडल द्वारा शहर में सोमवार को बाबा श्री महाकाल की शोभायात्रा निकाली गई। 20 फीट ऊंचे शेर की अगुवानी में निकाली गई बाबा की शोभायात्रा में शहर सहीत पूरे जिले के भक्त शामिल हुए। झांकी में राजा विक्रमादित्य भगवान का दुग्धाभिषेक करते नजर आए। विशेष तौर पर श्री आदि अनंत शिव की वेशभूषा लिए कलाकारों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। डीजे और बैंड के जरिए लगातार चल रही धार्मिक गीत की गुंज से संस्कारधानी में भक्तिमय माहौल रहा।
