IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

शासन की बिजली बिल हाफ योजना से गरीब जरूरतमंद एवं मध्यम वर्गीय परिवार को मिली राहत

  • जिले में अब तक 3 लाख 10 हजार 70 उपभोक्ताओं को बिजली बिल हाफ योजना के अंतर्गत 140 करोड़ 94 लाख 52 हजार राशि की छूट प्रदान की गई

राजनांदगांव 11 फरवरी 2022। शासन की बिजली बिल हाफ योजना से गरीब, जरूरतमंद एवं मध्यम वर्गीय परिवार को राहत मिली है। बिजली बिल हाफ योजना से 400 यूनिट तक घरेलू बिजली खपत पर टैरिफ में 50 फीसदी की छूट दी जा रही है। जिले में अब तक 3 लाख 10 हजार 70 उपभोक्ताओं को बिजली बिल हाफ योजना के अंतर्गत 50 प्रतिशत छूट मिलने पर 140 करोड़ 94 लाख 52 हजार राशि की छूट प्रदान की गई है। यही वजह है कि विगत 3 वर्षों में घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं की संख्या में वृद्धि हुई है।
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड राजनांदगांव से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2019-20 में 2 लाख 93 हजार 503 उभोक्ताओं को 40 करोड़ 90 लाख 28 हजार 997 रूपए की छूट प्रदान की गई। वर्ष 2020-21 में 3 लाख 4 हजार 118 उपभोक्ताओं को 54 करोड़ 85 लाख 85 हजार 636 रूपए की राशि तथा 45 करोड़ 18 लाख 38 हजार 167 रूपए की राशि की छूट उपभोक्ताओं को प्रदान की गई। उल्लेखनीय है कि बिजली बिल हॉफ योजना 1 मार्च 2019 से प्रारंभ हुआ है। इसके अंतर्गत घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह खपत की गई 400 यूनिट तक की बिजली पर प्रभावशील विद्युत दरों के आधार पर आधी बिल की राशि की छूट दी जा रही है। इससे पहले उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 4.50 रूपये देने पड़ते थे। वर्तमान में 400 यूनिट बिजली खपत पर प्रति यूनिट 2.50 रूपये देय है। इस योजना के तहत सभी बी.पी.एल. एवं घरेलु श्रेणी के उपभोक्ता लाभान्वित हो रहे हैं। इसी तरह 5 हार्स पावर तक के सिंचाई पंप उपयोग करने वाले सभी किसानों को नि:शुल्क विद्युत प्रदाय किया जा रहा है। बीपीएल श्रेणी के परिवारों को 30 यूनिट प्रतिमाह तक नि:शुल्क बिजली प्रदान किया जा रहा है।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!