IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। 12 वर्षीय बालक की हत्या करने वाले आरोपी को फांसी या उम्रकैद दिलाने की मांग लेकर बुधवार को ग्राम इंदामरा के ग्रामीणों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। सभी ग्रामीणों ने एक राय होकर कहा कि मासूम की हत्या करने वाले आरोपी को फांसी की सजा होनी चाहिए।


गौरतलब है कि ग्राम इंदामरा निवासी 12 वर्षीय बालक लापता हो गया था। जिसकी लाश पास के बांध में तैरते मिली थी। बालक की हत्या की गई थी। बीते दिनों पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

Crime reporter राजनांदगांव: छह महीने पहले गुम हुए 12 वर्षीय बालक की बांध में तैरती मिली लाश, सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल खंगालने के बाद पुलिस की शक की सूई गांव के ही संदेही पर अटकी, पूछताछ की तो खुला राज…,पुरानी रंजीश को लेकर की गई थी हत्या, बाइक में घुमाने का लालच देकर ले गया था आरोपी और कर दिया मर्डर…

error: Content is protected !!