राजनांदगांव। आला अधिकारियों के निर्देशन पर थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव के नकबजनी के प्रकरण में शातिर फरार आरोपी अक्षय गुप्ता पिता दिनेश गुप्ता उम्र 24 साल निवासी पटेल नगर नई दिल्ली को नागपुर महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी शाजू मैथ्यू पिता राजू मैथ्यू उम्र 32 साल निवासी विवेकानंद नगर राजनांदगांव थाना बसंपतुर का रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11.10.2021 के प्रातः 08 बजे से दोपहर 03 बजे के मध्य अज्ञात चोर द्वारा इसके घर का ताला तोड़कर घर आलमारी अंदर रखे सोने का जेवर एवं नगदी रकम को चोरी कर ले गया है तथा प्रार्थिया श्रीमती दिव्या दास पति स्व ० अक्षयराज नेताम उम्र 31 साल निवासी सिंधिया नगर तितुरडीह जिला दुर्ग ने थाना बसंपतुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 11.10.2021 के दोपहर 01 बजे से 02 बजे के मध्य अज्ञात आरोपी इसके घर का ताला तोड़कर घर अंदर रखे सामान को बिखरा दिया है, किन्तु अज्ञात चोर को चोरी लायक कोई समान नहीं मिलने पर बिना चोरी किये चला गया। रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। तभी पता चला कि अनिल चुन्नीलाल बोरकर उम्र 35 साल निवासी साकोली (महाराष्ट्र), अक्षय गुप्ता के साथ घटना दिनांक विवेकानंद स्थित सूने मकान का ताला पेचकस एवं छनी से तोडकर घर अंदर रखे सोने का जेवरात एवं नगदी रकम को चोरी करना तथा उसी दिन सृष्टि कॉलोनी में स्थित सूने मकान का ताला पेचकस एवं छैनी से तोडकर चोरी करने की नियत से घर अंदर प्रवेश किया किन्तु चोरी लायक समान नहीं मिलने से बिना चोरी किये वहाँ से भाग गया। आरोपी के मेमोरण्डम के आधार पर आरोपी अक्षय गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा था कि शातिर बदमाश वाशरूम जाने के बहाने बाथरूम अंदर लगे एक्जास्ट फैन को खोलकर दिनांक 28.10.21 को फरार हो गया था। जिसका पता तलाश सरगर्मी से किया जा रहा था कि मुखबिर सूचना पर फरार आरोपी नागपुर (महाराष्ट्र) से हिरासत में लेकर थाना बसंतपुर लाया गया। जिसे कड़ाई से पूछताछ करने पर घटना दिनांक को अपने साथी अनिल चुन्नीलाल बोरकर के साथ उक्त दोनों घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश साहू थाना प्रभारी बसंतपुर, प्रआर बसंतराव, आरक्षक विभाष सिंह राजपूत, प्रवीण मेश्राम की सक्रिय भूमिका रही।
