छुरिया – नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए भारत सरकार की नीतियों के तहत श्री श्रीपाल सेनानी 38 वी वाहिनी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के मार्गदर्शन में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल को वनांचल ग्रामों के ग्रामीणों में सुरक्षा की भावना मजबूत करने व स्थानीय जनता के कल्याण के लिए भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल 38 वी वाहिनी की द समवाय जोब तहसील छुरिया द्वारा मंगलवार को ग्राम बिजेपार में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत ग्राम बिजेपार में ग्रामीणों को रेडियो सेट का वितरण किया गया। बल के जवानों द्वारा ग्रामीणों के लिए जलपान एवं बच्चों को टॉफी व बिस्कुट वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल से श्री श्रीपाल सेनानी 38 वी वाहिनी व समवाय अधिकारी जोब व हिमवीर एवं स्थानीय पुलिस के निरीक्षक व्यास नारायण चुरेंद्र थाना प्रभारी छुरिया व उप निरीक्षक कमलेश देवांगन चौकी प्रभारी पुलिस चौकी जोब तथा ग्राम पंचायत बिजेपार के सरपंच हेमसिंह निर्मलकर उप सरपंच सुंदरी बाई नेताम आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। साथ ही स्थानीय पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान निजात के तहत नारकोटिक्स/ ड्रग्स के इस्तेमाल के खिलाफ ग्रामीणों को नशीले पदार्थों को ना जिंदगी को हां का संकल्प दिलाते हुए निरीक्षक व्यास नारायण चुरेंद्र थाना प्रभारी छुरिया ने बिजेपार गांव के ग्रामीणों को जागरूक किया। सुरक्षाबलों को अपने बीच पाकर ग्रामीणों में सुरक्षा की भावना बढी़ तथा सुरक्षा बलों के द्वारा किये जा रहे जनकल्याण कार्यों की सराहना की।
