राजनांदगांव। बीते दिनों सुने मकान से नकद रकम चोरी करने वाले आरोपियों को चिखली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले का विवरण इस प्रकार है दिनांक 03.02.2022 प्रार्थी डिकेश्वर कुमार साहू, निवासी शिक्षक नगर राजनांदगांव रिपोर्ट दर्ज कराया कि चोर द्वारा उनके भाई के घर के अंदर प्रवेश कर घर के अंदर रखे आलमारी का ताला तोडकर, आलमारी में रखे 3000 रूपये को चोरी कर ले गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध विवेचना में लिया गया। मामले की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। आला अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपी की पतासाजी के लिए चौकी प्रभारी चिखली शक्ति सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। सूचना मिली कि स्टेशनपारा के कुछ नाबालिग लडके आवश्यकता से अधिक खर्च कर रहे है। सूचना पर संदिग्ध अवस्था में घूम रहे खज्जी उर्फ शेखर ठाकुर पिता बुधारू ठाकुर उम्र 21 साल निवासी स्टेशनपारा वार्ड क्रमांक 12 को पकड़कर पूछताछ किया गया। जो अपने नाबालिक साथियों के साथ उक्त चोरी के घटना को घटित करना एवं चोरी किये गये पैसे को आपस में बॉटना बताया, आरोपी खज्जी उर्फ शेखर ठाकुर और 2 नाबालिग बालको से चोरी की रकम में से नकदी रकम कुल 2180 रूपये को जब्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर लिया गया और नाबालिग बालको को बाल न्यायालय पेश कर बाल संप्रेक्षण गृह राजनांदगांव के सुपुर्द किया गया। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी शक्ति सिंह, आरक्षक गिरजाशकर देवांगन, राजकुमार बंजारा, वीरेन्द्र मण्डावी की सक्रिय भूमिका रही।
