IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

छुरिया से सूरज लहरे की रिपोर्ट 

छुरिया – सड़क चिरचारी के पास दो ट्रकों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। भिड़ंत होते ही दोनों वाहनों में आग लग गई। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि वाहन के चालक परिचालक अंदर ही थे,  आग में जलकर उनकी मौत हो गई होगी।

मिली जानकारी के अनुसार बागनदी थाना क्षेत्र के सड़क चिरचारी के पास नेशनल हाईवे 06 पर रायपुर की ओर से लोहा भरकर नागपुर की ओर जा रहा ट्रेलर क्रमांक आर जे 47 जीए 2619 और नागपुर की ओर से मुर्गी दाना भरकर विपरीत दिशा में आ रही ट्रक क्रमांक एम एच 40 बीएल 5244 की रिलायंस पेट्रोल पंप के पास आमने सामने भिड़ंत हो गई और भिड़ंत होते ही दोनों वाहनों में आग लग गई। आशंका है कि दोनों ट्रकों के चालक निकल नहीं पाए और आग में जिंदा जलने से उनकी मौत हो गई। अभी शव बरामद नहीं किया जा सका है। सूचना मिलते ही बागनदी पुलिस टीम और चिचोला पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन डेढ़ घंटे बितने बाद के भी फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पाया। बाद में पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है लेकिन ट्रेलर व ट्रक बुरी तरह से जल चुका है। बताया जा रहा है मुर्गी दाना से लदा ट्रक बायो डीजल डालकर विपरीत दिशा में आ रहा था। जिससे यह  जबरदस्त हादसा हुआ। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन रात होने और वाहन में लगी आग ठंडी होने का इंतजार पुलिस कर रही है। इसके बाद वाहनों में कितने लोग थे और कितने लोग वाहन में जिंदा जले इसकी जांच की जाएगी।

error: Content is protected !!