खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में रेत उत्खनन मामले को लेकर उपजे विवाद पर से आदिवासी समाज के युवक ने विधायक पति पर लगाया है आरोप
xreporter news राजनांदगांव। अपने ही सत्ता सरकार से उचित न्याय नहीं मिल पाने से खफा कांग्रेस विधायक (खुज्जी) छन्नी साहू ने शनिवार को विरोध स्वरूप शासन द्वारा प्रदत सुरक्षा कर्मियों (PSO) को वापस लौटा दिया। सुरक्षाकर्मियों को वापस लौटाने के लिए विधायक दोपहर को एसपी ऑफिस पहुंची थी। यहां एसपी से फोन पर बात करने के बाद विधायक ने सीएसपी श्री राय के समक्ष सुरक्षाकर्मियों का त्याग किया। विधायक अपने साथ एट्रोसिटी एक्ट में घिरे पति चंदू साहू को भी लेकर पहुंची थी। यहां उन्होंने पति को पुलिस के हवाले करते हुए कहा कि जो करना है कर लो और खुद एक्टिवा चलाते हुए एसपी कार्यालय से बाहर निकल गई।
पहले लिया प्रेस कॉन्फ्रेंस, पुलिस पर लगाया एक पक्षीय कार्रवाई करने का आरोप
एसपी कार्यालय जाने से पहले विधायक ने प्रेस क्लब भवन में प्रेस वार्ता ली। प्रेस वार्ता में विधायक ने पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्हें और उनके पति को फंसाया जा रहा है। अवैध परिवहन के संबंध में उनके पास पर्याप्त सबूत है। इसके बावजूद पुलिस उचित कार्रवाई नहीं कर रही है जिससे वह नाराज है। उन्होंने कहा कि वह सैदव लोगों के हित के लिए काम करती आई है, इसलिए जनता ने उन्हें विधायक चुना है।
रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन मामले में वह पहले भी कार्रवाई करवाते आई है। लेकिन इस बार जिस तरह से रेत माफिया उन्हें और उनके पति को झूठे आरोप में फंसा रहे हैं वह स्वयं असुरक्षित महसूस कर रही है। जहां जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं वहां आम जनता का क्या होगा? उन्होंने कहा कि बीते दिसंबर में जब यह घटना हुई तब उनके पीएसओ उनके साथ थे, लेकिन पुलिस अब तक उनसे मामले को लेकर पूछताछ नहीं की है। इसलिए पुलिस की कार्यप्रणाली का वह विरोध करती है।
वाहन चालक ने लगाया है गंभीर आरोप
गौरतलब है कि बीते 4 दिसंबर 2021 को रेत परिवहन के दौरान वाहन चालक और विधायक पति के बीच कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद वाहन चालक ने विधायक पति पर गाली गलौज का आरोप लगाया था और मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस थाने में की थी। शिकायत पर से जांच के बाद मामले में एफआईआर कर लिया गया था, लेकिन विधायक पति की गिरफ्तारी नहीं की गई थी। इस मामले को लेकर आदिवासी समाज ने चक्काजाम करने की चेतावनी दी थी। इससे पहले ही विधायक अपने पति को लेकर एसपी कार्यालय पहुंच गई। अंत में पुलिस ने विधायक पति को गिरफ्तार किया।
आपको बता दें कि सबसे पहले xreporter ने ही मामले का खुलासा किया था-
