IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

दम है तो बीएनसी मिल चालू करवाने मोदी सरकार पर दबाव डालें भाजपाई : पिंटू

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता कमलजीत सिंह पिंटू ने भाजपा के नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने से बाज आए और यदि सचमुच में जनहित की चिंता है तो केंद्र सरकार पर दबाव डालकर बीएनसी मिल चालू कराए। पिंटू ने कहा कि भाजपा को अपनी गलती के लिए जनता से माफी मांगना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीएनसी मिल्स स्थापना की मांग को लेकर भाजपा नेता आंदोलन कर रहे है, जबकि सच्चाई यह है कि डा. रमन सिहं जब केंद्र में उद्योग राज्यमंत्री थे, तब उसे बंद किया गया। इसी प्रकार लैंको उद्योग की स्थापना को अपनी उपलब्धि बताकर ढिंढोरा पीटते रहे। आज लैंको सब्सिडी लेने के बाद चला गया। उसी प्रकार पतँजली आने से पहले ही बोरिया बिस्तर बांधकर चला गया। भाजपा नेता उद्योग के नाम पर जनता की आंखों में धूल झोंक रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपाईयों को उद्योग और जनता की चिंता है तो भाजपाई सांसद के माध्यम से मोदी सरकार पर दबाव डालकर स्थापना करवाने का प्रयास करें।

पिंटू ने कहा कि राजनांदगांव नगर का संशोधित प्लान जो टाऊन एवं कंट्री विभाग द्वारा प्रस्तावित किया गया था और बीएनसी मिल क्षेत्र को आवासीय क्षेत्र हेतु प्रस्तावित कर उन प्लाटों को लीज पर योजना सफल हो जावे आपत्तियों के फलस्वरूप उक्त षड्यंत्र असफल हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि जनता अब जागरूक और समझदार है वह भाजपा के झाँसे में नहीं आने वाली है।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!