IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। आला अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना गैंदाटोला के अपराध क्रमांक 17 / 22 धारा 435 , 436 , 34 भादवि के आरोपियों (1) सोहनलाल साहू पिता बालाराम साहू उम्र 32 साल, (2) दीपक कुमार बंजारे पिता स्व 0 गेंदलाल बंजारे उम्र 34 साल, (3) सुभाष यादव पिता अमरसिंग यादव उम्र 22 साल, (4) हरिचंद साहू पिता प्यारेलाल साहू उम्र 26 साल, (5) गीतादास साहू पिता विष्णुलाल साहू उम्र 26 साल सभी निवासी ग्राम हैदलकोड़ो थाना गैंदाटोला, जिला राजनांदगांव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

मामले का विवरण इस प्रकार है घटना दिनांक 24/01/2022 के रात्रि करीबन 12/30 बजे वाहन डीआई 207 क्रमांक सीजी 08 एई 7381 एवं घर को डीजल डालकर आग लगा देने की रिपोर्ट प्रार्थी गिरधर कुमार साहू पिता मानसिंग साहू उम्र 26 साल निवासी ग्राम हैदलकोड़ो थाना गैंदाटोला ने की थी। प्रकरण में थाना गैंदाटोला पुलिस द्वारा हिकमत अमली से पूछताछ कर साक्ष्य सबूत एकत्र कर आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने पर दिनांक 04/02/2022 को त्वारित कार्यवाही करते हुए प्रकरण के आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। इस कार्रवाई में गैंदाटोला थाना प्रभारी निरीक्षक अमृतलाल साहू, सउनि सत्तुलाल कंवर, सउनि विजय टेम्भुरकर, प्रधान आरक्षक 466 गजाधर भुआर्य, प्रधान आरक्षक 577 लेवन ठाकुर, आरक्षक 1611 हिरेन्द्र देशमुख, आरक्षक आशीष तम्बोली, आरक्षक 1545 श्रवण पैकरा की सक्रिय भूमिका रही।

error: Content is protected !!