IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। दिनांक 03.02.2022 को पुलिस अधीक्षक संतोष सिहं द्वारा थाना खैरागढ़, ओपी जालबांधा एवं घुमका थाना का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाने के लंबित मामलों को किसी भी स्थिति में जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने थाना के सस्त्रागार, रिकार्ड रूम, बैरक आदि का निरीक्षण किया। पुराने दस्तावेजों को नष्टीकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। थाने में शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों से शालीनता पूर्ण व्यवहार करने के साथ फरियादियों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए विशेष ध्यान रखने हेतु समझाईस दिया गया। साथ ही आपराधिक तत्वों के मन में पुलिस का खौफ होना चाहिए इसके लिए अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त तेज करने व सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश, हिस्ट्रीशीटरों व असामाजिक तत्वो पर सतत् निगाह रखने को कहा गया। एसपी उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं जवानों से रूबरू हुए और उनका हालचाल जाना। थाना के अभिलेखों के संबंध में भी पूछताछ करते हुए पुलिसकर्मियों को उनके डयूटी के प्रति कर्तव्य और दायित्व के प्रति उचित दिशा निर्देश दिया गए।

error: Content is protected !!