राजनांदगांव। मामले का विवरण इस प्रकार है- दिनांक 02.02.2022 को प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम आमगांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला आमगांव के कक्षा 12 वीं में लगे कम्प्यूटर, सीपीयू, कीबोर्ड, माउस, राउटर एंव प्रोजेक्टर को कक्षा का दरवाजा एंव खिडकी का एक राड तोड़ दिया एंव मुख्य गेट में ताला लगा था, उक्त सामान को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना डोंगरगांव में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया। आला अधिकारियों के मार्गदर्शन पर डोंगरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में अज्ञात चोर को पकड़ने टीम रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा संदेहीयो को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ के दौरान दुर्गेश साहू एंव टोकेश्वर साहू एवं अन्य 02 नाबालिक साथी के साथ मिलकर अपराध घटित करना स्वीकर किया। चोरी किये संपत्ति को साथी नाबालिग के मकान में छुपाकर रखना बताये, आरोपियों के निशानदेही पर मौके पर पहुंचकर चोरी के सामान को जब्त किया गया। आरोपीयो का कृत्य अपराध सदर का घटित करना पाये जाने से आरोपी 1. दुर्गेश साहू पिता निलाम्बर दास साहू उम्र 18 साल 24 दिन निवासी अछोली थाना डोंगरगांव 2. टोकेश्वर साहू पिता नंदलाल साहू उम्र 18 साल 11 माह निवासी अछोली को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया तथा दो विधि से संघर्षरत बालक को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया।
