छुरिया से सूरज लहरे की रिपोर्ट
छुरिया-राजनांदगांव जिले का नगर पंचायत छुरिया में इन दिनों एक प्रतिष्ठित मुस्लिम परिवार द्वारा कब्रिस्तान के लिए दान की गई भूमि पर नियत खराब करते हुए न्यायालीन प्रकिया द्वारा पुनः भू स्वामी बन कर हड़पने का प्रयास किया जा रहा है। मामला यह है कि नगर पंचायत छुरिया के वार्ड क्र.13 में स्थित मुस्लिम कब्रिस्तान की भूमि खसरा क्र.479,रकबा 3.90 एकड़ को नगर के ही एक प्रतिष्ठित मुस्लिम परिवार के पूर्वजो द्वारा नेक कार्य एवं दरियादिली दिखाते हुए मुस्लिम समाज हेतु दान कर अभिस्वीकृति प्रदान की गई थी।जिसमे छुरिया मुस्लिम समाज के दिवंगत व्यक्तियों को दफनाने का कार्य किया जाता है। तत्कालीन भू स्वामियों द्वारा मौखिक व लिखित तौर पर स्टाम्प पेपर में उक्त भूमि को दान की स्वकृति दी गई थी। जिसपर छुरिया मुस्लिम समाज द्वारा निधन पश्चात दफन का कार्य नियमित तौर पर किया जाता है। साथ ही साथ छुरिया मुस्लिम समाज द्वारा उक्त कब्रिस्तान की उचित देखरेख हेतु शासन से अनुदान प्राप्त कर चारो तरफ बाऊंड्रीवाल, सीसीरोड, सामुदायिक भवन, हैंडपंप आदि सुविधाओं का विस्तार किया।वर्तमान में उक्त दानवीर परिवार के कुछ सदस्यों द्वारा यह सब देखकर नियत बदल गई। जिसके बाद परिवार के सदस्यों द्वारा अपने पूर्वजो के दान को धता बताते हुए न्यायालय में आवेदन कर संबंधित भूमि को गोपनीय ठंग से कूटरचना कर अपने परिवार के सदस्यों के नाम अलग अलग खाता विभाजन कर कब्रिस्तान की भूमि को बांट लिया गया।
जैसे ही यह खबर मुस्लिम समाज के लोगो को हुई तो तत्काल सामाजिक बैठक कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की रणनीति बनी। तत्पश्चात मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा दान की भूमि को हड़पने वाले लोगो के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने हेतु छुरिया तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही जिला व राज्य सुन्नी वफ बोर्ड में उक्त परिवार की शिकायत की जाने की तैयारी है।ज्ञापन सौंपने के दौरान तौकीर अहमद सदर जामा मस्जिद छुरिया, नायब सदर फ़ैज़ मोहम्मद,पूर्व सदर मेराज शरीफ,शरीफ खान,रहमान बेग,वसीम खान,जसीम कुरैशी, अमीर बेग उपस्थित रहे।
