IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव में जागव बोटर (जाबो) के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम व उप निर्वाचन के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है। आयोग द्वारा मतदाताओं को मतदान के महत्व एवं मतदान प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए जागव बोटर (जाबो) कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिले के सभी विकासखंड में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत व नोडल अधिकारी जाबो द्वारा कार्यक्रम अंतर्गत कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।

जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत पनेका के गौठान निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों ने मतदान जागरूकता जाबो के तहत शपथ ली और अपने गांव के सभी मतदाताओं को आगामी ’20 जनवरी मतदान अवश्य करे का संदेश दिया। इस दौरान ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मतदाता महिला, युवा एवं बुजुर्ग उपस्थित थे। इसी तरह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पनेका में विद्यार्थियों को जिला निर्वाचन कार्यालय के नोडल अधिकारी जाबो के प्रतिनिधियों द्वारा मतदान के महत्व से संबंधित जानकारी दी गई। इस दौरान छात्र-छात्राएं, शिक्षक, शाला के कर्मचारियों व अभिभावकों को मतदान जागरूकता का संदेश देने मतदाता शपथ दिलाई गई और 20 जनवरी पहले मतदान, फिर दूजा काम का संदेश दिया।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!