छुरिया से सूरज लहरे की रिपोर्ट
छुरिया – जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए धारा 144 लागू किया जा चुका है। सार्वजनिक कार्यक्रमों में रोक लगा दी गई है। सीमाओं पर कोरोना जांच में तेजी लाने सख्ती बरती जा रही है। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ की सीमा पर बने परिवहन जांच चौकी पाटेकोहरा में स्वास्थ्य विभाग ने कोविड जांच सेंटर में महाराष्ट्र की ओर से आने वाले कार, बाइक, बस सवारों को रोककर कोविड जांच सेंटर मे जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। बताया जा रहा है यहां पर दो दिनों से कोरोना पाज़िटिव मरीज मिलने लगे हैं। आज शुक्रवार को कोविड जांच सेंटर पाटेकोहरा में महाराष्ट्र की ओर से आ रहे लोगों का रैंडम टेस्ट में चार लोग पाज़िटिव आए है। जहां पर दोपहर दो बजे से शाम तक 100 लोगों का टेस्ट हुआ। पुना से सिलीगुड़ी जा रहे दो मुंबई से कोलकाता जा रहे एक और बिलासपुर निवासी जो नागपुर से आर रहें कार सवार रैंडम टेस्ट में पॉजिटिव आए है। वहीं गुरुवार को तीन लोग पाज़िटिव आए थे। जिसको देखते हुए गुरुवार से कोविड जांच सेंटर पाटेकोहरा में कोटवारों की ड्यूटी लगाई गई है। कोटवारों के साथ दो स्वास्थ्य कर्मचारी हैं हाल की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को एक शिफ्ट में और स्वास्थ्य कर्मचारी को बढ़ाया जाना चाहिए।
