छुरिया से सूरज लहरे की रिपोर्ट
छुरिया – वैश्विक महमारी की पहली व दुसरी लहर के साथ अब तीसरी लहर को देखते हुए सावधानी बरतने कोविड गाइड लाइन का पालन करने शासन प्रशासन के द्वारा लगातार पहल किया जा रहा है। वहीं देश में नया कोविड वेरिएंट ओमीक्रोंन के मरीजों में धीरे धीरे इजाफा हो रहा है। जिसके चलते राज्य की सीमाओं में बाहर से आने वाले यात्री कार सवारों का कोविड जांच किया जा रहा है। वहीं कुछ जगहों पर कोविड की मरीज मिलने से कन्टेनमेंट जोन कर जगह को सील किया जा रहा है। कोरोना महामारी से बचाव के लिए शासन ने पहले 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोविड टीका लगाया। जिसके बाद में 18 प्लस वालों को टीका लगाया गया जो शत प्रतिशत कोविड टीका का डोज लग चुका वहीं अब 15 से 18 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीका लगाने तैयारी की जा रही है। आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पिनकापार के प्राचार्य चन्द्रभान देवांगन ने सभी स्कुली छात्र छात्राओं के पालकों को शाला में बुलाया गया था जहां बच्चों को टीकाकरण संबंधित जानकारी दिया गया और सभी पालकों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपने 15 से 18 वर्ष तक की बच्चों को टीका लगवाने अपील किया जहां सभी पालकों ने प्राचार्य का समर्थन किया। ज्ञात हो कि छुरिया क्षेत्र में 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष की आयु वाले सभी बच्चों को कोविड टीका लगाया जाना। इसी संबंध पिनकापार शाला के प्राचार्य ने शनिवार को सभी बच्चों के पालकों, ग्राम प्रमुख, पटेल को बुलाया गया था। प्राचार्य ने बताया कि शाला पिनकापार में बच्चों को कोविड टीका लगाने शिविर लगेगा उस दिन आप सभी पालक अपने 15 से 18 वर्ष के आयु वाले बच्चों की उपस्थिति देने प्रेरित करें जिससे सभी बच्चे सुरक्षित रहे। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि अनुप राम सहारे, भगवती यादव, सुरज लहरे, हरिशचंद कुम्भकार, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पिनकापार के प्राचार्य श्री चन्द्रभान देवांगन, शिक्षक बी आर बघेल, गजेन्द्र बघेल, खिलेश साहू, मंगल दास सारले, एनके गौतम, शिक्षिका श्रीमती मधु पाल, सुष्मा बघेल सहित स्कुली छात्र छात्राएं वह पालकगण उपस्थित रहे।
