IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय आवासीय कॉलोनी बसंतपुर में पॉजीटिव प्रकरण के कारण मरीज के वर्तमान निवास स्थल से 100 मीटर की परिधि को माइक्रो कंटेनमेंट जोन किया घोषित

  • मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर रहेगा प्रतिबंध
  • प्रभारी अधिकारी किए गए नियुक्त

राजनांदगांव 31 दिसम्बर 2021। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा ने नगर पालिक निगम राजनांदगांव क्षेत्र अंतर्गत जिला चिकित्सालय आवासीय कॉलोनी बसंतपुर में 3 पॉजीटिव मरीज पाये जाने के कारण जिला चिकित्सालय आवासीय कॉलोनी बसंतपुर (जिला चिकित्सालय को छोड़कर) में पॉजीटिव प्रकरण के वर्तमान निवास स्थल से 100 मीटर की परिधि को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। वर्तमान में वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना वॉयरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु युद्ध स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं।

माइक्रो कंटेनमेंट जोन में कार्रवाई की जाएगी – प्रभारी अधिकारी द्वारा माइक्रो कंटेनमेंट जोन में घर पहुंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दर पर की जाएगी। माइक्रो कंटेनमेंट जोन अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। माइक्रो कंटेनमेंट जोन की निगरानी हेतु लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी एवं निर्देशानुसार सैम्पल इत्यादि जांच के लिए लिया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। कम्यूनिटी सर्विलेंस टीम द्वारा पॉजीटिव प्रकरण के वर्तमान निवास स्थल से चारो दिशा में 50-50 घरों का तथा परिसर में आये लक्षण वाले समस्त लोगों का एक्टिव सर्विलेंस कर सर्दी, खांसी, बुखार एवं सांस लेने में तकलीफ वाले व्यक्तियों की सूची मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्रेषित करेंगे। इसके लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं जिनमें जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ. बीएल तुलावी, तहसीलदार राजनांदगांव प्रफुल्ल गुप्ता, स्वास्थ्य अधिकारी नगर पालिक निगम राजनांदगांव अयज यादव, शहरी परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास राजनांदगांव रीना ठाकुर, विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव राजीव मोहबे, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन राजनांदगांव अनामिका बिसवास प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!