IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

खातुटोला मंडई में युवक पर चाकु से जानलेवा हमला, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजनांदगांव/छुरिया। शहरी क्षेत्र में होने वाली घटना अब धीरे धीरे ग्रामीण क्षेत्र में होने लगे हैं जिसका प्रमुख कारण नशा है। युवाओं को असानी से गांव गांव, मंडई मेला में शराब, गांजा जैसे नशा सेवन करने मिल जाता और नशा के चलते युवाओं द्वारा गलत कदम उठा रहे हैं। हाल ही में खातुटोला मंडई में एक युवक ने मामुली विवाद में चाकु से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है।

मिली जानकारी अनुसार चिचोला पुलिस चौकी क्षेत्र के खातुटोला में सोमवार को मंडई मेला का आयोजन किया गया था। जहां रात्रि में गणेश निषाद अपने दोस्तों के साथ मंडई घुम रहा था इसी दौरान खातुटोला शीतला मंदिर के पास शेष कुमार साहू पिता मोहन लाल साहू उम्र 18 वर्ष निवासी कुहीकोडा़ और गणेश निषाद के साथ धक्का मुक्की हो गया जहां आवेश में आकर शेष कुमार साहू ने अपने पास रखें धारदार चाकु से गणेश निषाद के पेट की बाये हिस्से में दो बार प्राण घात हमला कर दिया जिससे गणेश निषाद घायल हो गया जिसे छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को देखते हुए रिफर कर दिया गया है।

बताया जाता है गणेश निषाद खातुटोला में अपने मामा के घर में रहता है। वहीं सुत्रो से मिली जानकारी अनुसार दोनों युवकों में पुराना आपसी रंजिश था जिस कारण यह घटना हुआ। और तो और आरोपी युवक ने अपने फेसबुक अकाउंट में युवक चाकू लेकर कई बार डीपी डाला है हो सकता है इसी चाकू से हमला किया गया होगा। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!