किसानों को ड्रिप सिंचाई के माध्यम से उन्नत खेती एवं फसल चक्र परिवर्तन का दिया गया प्रशिक्षण… धामनसरा-मोहड़ एनीकट सूक्ष्म सिंचाई योजना द्वारा फसल चक्र परिवर्तन की शुरूवात
- जंगलेसर एवं मोहड़ के कुल 240 हेक्टेयर क्षेत्र में ड्रिप सिंचाई प्रणाली का किया गया निर्माण
राजनांदगांव 27 दिसम्बर 2021। जल संसाधन संभाग राजनांदगांव एवं कोठारी एग्रीटेक प्राईवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम मोहड़ में धामनसरा-मोहड़ सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के लाभान्वित किसानों के लिए ड्रिप सिंचाई के माध्यम से उन्नत खेती एवं फसल चक्र परिवर्तन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस परियोजना के माध्यम से ग्राम जंगलेसर एवं ग्राम मोहड़ के कुल 240 हेक्टेयर क्षेत्र में ड्रिप सिंचाई प्रणाली का निर्माण किया गया है। इस परियोजना का निर्माण किसानों को आधुनिक खेती की ओर ले जाने के लिए किया गया है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग श्री जीडी रामटेके एवं उपसंचालक कृषि श्री जीएस धु्रर्वे द्वारा धान के बदले अन्य फसल लेने एवं फसल चक्र परिवर्तन हेतु ड्रिप सिंचाई योजना के माध्यम से करने हेतु किसानों से अपील किया गया एवं अन्य अधिकारियों द्वारा किसानों को विस्तृत रूप से फसल चक्र परिवर्तन के बारे में बताया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उद्यनिकी विभाग से श्री केके डहरिया, आत्मा राजनांदगांव से श्री राजू साहू, जल संसाधन उपसंभाग क्रमांक 1 राजनांदगांव से अनुविभागीय अधिकारी श्री केएल तारम, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री पांडे, कोठारी गु्रप से मैनेजर श्री कपिलकांत मदनकर, इंजीनियर श्री शिवाजी भवार, इंजीनियर श्री शरद वाघ, एग्रोनॉमिस्ट श्री मनमोहन सिंह, समिति के अध्यक्ष श्री देवल साहू, मोहड के पार्षद श्री संजय रजक एवं ग्राम जंगलेसर एवं मोहड़ के किसान उपस्थित थे।

Sub editor