राजनांदगांव। स्मार्ट सिने अवॉर्ड्स का आयोजन कार्यक्रम में बी.ए. फर्स्ट ईयर, बी.ए. सेकेण्ड ईयर, के निर्माता, निर्देशक प्रणव झा द्वारा निर्देशित फिल्म बेनाम बादशाह को अलग अलग कैटेगरी में 16 अवार्ड प्राप्त हुए है। गौरतलब है कि राजनांदगांव को अपनी कर्मभूमि समझकर निरंतर अपने कार्य के प्रति दृण संकल्पित प्रणव झा द्वारा निर्देशित यह तीसरी फिल्म थी। जिसने छतीसगढ़ी सिनेमा में नया आयाम पाया है। जिसमे अधिकतम कैटेगरी में सम्मानित होना प्रणव झा के छत्तीसगढ़ी संस्कृति के प्रति लगाव को उत्तरित करता है। और यही कारण है कि वर्तमान में प्रदर्शित फ़िल्म “डार्लिंग प्यार झुकता नही” जो भी प्रणव झा द्वारा निर्देशित फिल्म है। और सिनेमाघरों में इस फ़िल्म को देखने आती भीड़ इस बात को प्रदर्शित करती है कि प्रणव झा द्वारा निर्देशित प्रत्येक फ़िल्म छत्तीसगढ़ी संस्कृति को नए आयाम देगी और साथ ही कलेक्शन के नए रिकार्ड बनाएगी, और साथ ही हिट की गारंटी देगी।
बेनाम बादशाह को स्मार्ट सिने अवार्ड में निम्न कैटेगरी में अवार्ड प्राप्त हुए है।-
फिल्म बेनाम बादशाह को कुल 16 अवार्ड
#बेस्ट_फिल्म
#बेस्ट_निर्देशक
#बेस्ट_कहानीकार
#बेस्ट_डायलाग
#बेस्ट_हीरो
#बेस्ट_हेरोइन
#बेस्ट_comediyan
#बेस्ट_संगीत
#बेस्ट_गीतकार
#बेस्ट_bgm
#बेस्ट_audiography
#बेस्ट सिंगरमेल
#बेस्ट सिंगरफिमेल
#बेस्ट_सम्पादक
#बेस्ट_कैरेक्टर_artiste
#बेस्ट_कैमरामैन
