राजनांदगांव। शासकीय कमलादेवी राठी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, राजनांदगांव में गणित विभाग द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस 2021 के अंतर्गत राष्ट्रीय कार्यशाला और मैथेमेटिक्स क्विज का आयोजन छ.ग. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् तथा राष्ट्रीय विज्ञान एवं संचार परिषद, डिपार्टमेंट ऑफ टेक्नालॉजी भारत सरकार के सहयोग एवं प्रायोजन से हाईब्रिड मोड में किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. विनोद मिश्रा, संत लोगोवॉल इंस्ट्रीट्यूट ऑफ इंजीनीयरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी पंजाब ने कहा कि इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों को भारतीय गणितज्ञों के आधुनिक गणित के विकास में योगदान के बारे में जानने और समझने मिलता है तथा मैथेमेटिक्स क्विज में विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम की अध्यक्ष एवं महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुमन सिंह बघेल ने गणित दिवस पर सबको शुभकामनाएं देते हुए अधिकाधिक छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिताओं में भागीदारी करने हेतु प्रेरित किया और गणित दिवस के आयोजन का उद्देश्य भी बताया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार की प्रो. निधि हांडा ने छात्राओं को प्राचीन गणित एवं रामानुजन के योगदान पर विविध जानकारियां दी। विशेष अतिथि परविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के विभागाध्यक्ष प्रो. बीएस ठाकुर ने आर्यभट्ट के साईन डिफरेंश की प्राप्ति एवं आधुनिक गणित की तुलना करते हुए छात्राओं को मनोरंजक तरीके से प्राब्लम्स हल करना सिखाया। शासकीय नागार्जुन महाविद्यालय रायपुर के विभागाध्यक्ष गणित प्रो. एसके भट्ट ने रामानुजन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। डीके पीजी कॉलेज, बलौदा बाजार के प्रो पुरुषोत्तम झा ने प्राचीन ग्रंथ लीलावती एवं आधुनिक गणित पर उसके अनुप्रयोग पर व्याख्यान दिया। डॉ.राकेश तिवारी वी.वाय.टी.पी. कॉलेज दुर्ग ने रामानुजन के गणितीय सूत्रों के आधुनिक अनुप्रयोग बताते हुए कहा कि कैंसर के उपचार में भी उनके मॉक थीटा फंक्शन का उपयोग हो रहा है।
छात्र-छात्राओं को दिया गया नकद पुरस्कार
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. ओंकार लाल श्रीवास्तव ने बताया कि मैथेमेटिक्स क्विज में राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों के 117 छात्र – छात्राओं ने भागीदारी की एवं चंदन साहू रु .5000 प्रथम पुरस्कार , कु.सोनम को रु .3000 द्वितीय पुरस्कार तथा कु.संगीता साहू को रू .2000 तृतीय पुरस्कार के रूप तथा स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इसी तरह ” रामानुजन एवं गणित का विकास ” शीर्षक पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में कुल 241 विद्यार्थी स्कॉलर एवं प्राध्यापक सम्पूर्ण राष्ट्र से पंजीकृत हुए । जिनमें से 159 छात्राएं एवं 20 प्राध्यापक ऑफलाईन मोड में उपस्थित थे तथा 82 लोग ऑनलाईन कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन कु.सोनाली लोया उद्घाटन सत्र का आभार प्रदर्शन अमित देवांगन, कार्यशाला के तकनीकी सत्र का आभार प्रदर्शन कुलेश्वर पटेल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रो.एम.एल. साव, प्रो एम.के. मेश्राम, प्रो एसएन वानखेडे, प्रो सीमा अग्रवाल, प्रो.आलोक जोशी, प्रो.बसंत सोनबेर, डॉ नम्रता चौहान, कुबबली साहू, प्रो. संतराम साहू, आरके देवांगन, वायके दीपक, के.एल. देवांगन सहित छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग रेवती रमन साहू, गोविंद कुमार, आशीष मंडले एवं श्रीमती कुसुम साहू द्वारा किया गया।
