एक्स रिपोर्टर न्यूज़ । राजनांदगांव
अवैध प्लाटिंग के खिलाफ नगर निगम का सुस्त रवैया सुधरने का नाम ही नहीं ले रहा है। लिखित शिकायत के बावजूद अभी तक न्यूज़ चन्द्रा कॉलोनी अवैध प्लाटिंग मामले के खिलाफ कार्रवाई तो दूर जांच तक नहीं की जा सकी है। कपड़े की तरह हर रोज इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर बदले जा रहे हैं। शुरुआत में नगर निगम ईई ने खुद जांच का जिम्मा संभाल रखा था। इसके बाद सब इंजीनियर को कमान सौंप दी गई और अब सहायक इंजीनियर को जांच की जिम्मेदारी देने की बात की जा रही है।
इस फेर में अभी तक मामले की जांच नहीं हो पाई है। बीते दिनों अधिकारियों ने कहा था कि संबंधित ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है और आज अधिकारी कह रहे हैं कि ठेकेदार को नोटिस नहीं भेजा गया है वह अभी भी नगर निगम अफसर के डेस्क पर पड़ा हुआ है।
ऐसे हालात में एक बात तो साफ हो जाती है कि निगम अधिकारी मामले की जांच करने से परहेज कर रहे हैं। इसके पीछे कारण क्या है यह भी एक जांच का विषय है। गौरतलब है कि शहर के बीच न्यू चन्द्रा कॉलोनी में अवैध प्लाटिंग करने वाले व्यक्ति ने 50 फीट चौड़े नाले पर अतिक्रमण कर दिया है। जिसके कारण गंदे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है और इलाका पूरी तरह जलमग्न हो चुका है।
एई करेंगे मामले की जांच: ईई
चर्चा के दौरान ईई यूके रामटेके ने कहा कि मामले की जांच अब एई करेंगे। पहले वाला नोटिस भेजा नहीं गया है। जांच के बाद फाइनल नोटिस ठेकेदार को भेजा जाएगा।
*******
