एक्स रिपोर्टर न्यूज़ । राजनांदगांव
इन दिनों अवैध प्लाटिंग का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। अधिकारियों के संरक्षण में भू माफिया जहां पाए वहां गैर कानूनी ढंग से प्लॉट काटकर धड़ल्ले से बेच रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शहर के बीच न्यू चन्द्रा कॉलोनी में सामने आया है। यहां माड़ी धाम के पीछे स्थित जमीन पर अवैध रूप से प्लांटिंग की जा रही है। गंभीर बात यह है कि यहां भूमाफिया द्वारा मोटी कमाई करने के लिए 50 फीट चौड़े नाले को पाट दिया गया और उसके ऊपर प्लाटिंग कर दी गई है।
बहाव रुकने से बन गया तालाब, बारिश में डूब जाएगा पूरा इलाका
मौके पर भूमाफिया द्वारा नाले को पाट दिए जाने के कारण गंदे पानी का बहाव रुक चुका है और पानी एक ही जगह पर एकत्र होने लगा है जिसके चलते उक्त स्थान पर तालाब बन चुका है। यही हाल रहा तो बारिश में पूरा इलाका जलमग्न हो जाएगा और आसपास के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
रेलवे ट्रैक के नीचे से होकर आ रहा है नाला,12 महीने होती रहती है पानी की निकासी
गौरतलब है कि जिस नाले पर ठेकेदार द्वारा कब्जा किया गया है वह नाला काफी पुराना है। रेलवे ट्रैक के नीचे से यह नाला निकलता है जो न्यू चन्द्रा कॉलोनी से होते हुए नेशनल हाईवे क्रॉस कर आशा नगर से होते हुए आगे निकल जाता है। नक्शे के हिसाब से नाला सीधा ना होकर घुमावदार है। इसलिए यह नाला उक्त इलाके के बड़े भूभाग को प्रभावित करता है।
कच्चा नाला है इसलिए बड़े आसानी से कर दिया कांड
न्यू चन्द्रा कॉलोनी से होकर गुजरा सरकारी नाला कच्चा है इससे पहले कभी भी नाले को पक्का करने की योजना नहीं बनाई गई। यही वजह है कि भू माफिया ने पलक झपकते ही नाले को पाटकर अवैध प्लाटिंग कर दी। और पानी का बहाव ना रुके इसके लिए दूसरे के जमीन पर नाली का निर्माण करवा दिया। जमीन मालिक के विरोध करने पर यह नाली भी बंद हो चुकी है इसके चलते इलाके में पानी जाम हो चुका है।
अधिकारियों से साठगांठ की आशंका गहराई
उक्त इलाके में लंबे समय से अवैध प्लाटिंग का खेल चल रहा है लेकिन अभी तक मामले में प्रशासन की ओर से कार्यवाही नहीं की गई है। सरकारी नाले में अतिक्रमण करने का मामला गंभीर है। इतने बड़े कांड को अंजाम दे पाना बिना सांठगांठ के संभव नहीं है। मामले की जांच की जाए तो सारा सच निकलकर सामने आ सकता है। अब देखना यह है कि मामला उजागर होने के बाद प्रशासन क्या कार्रवाई करती है?
कार्रवाई की जाएगी
अवैध प्लाटिंग के मसले को लेकर जब नगर निगम की ईई यूके रामटेके से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की जाएगी।
******
कर्णकांत श्रीवास्तव
(B.J.M.C.)
सीनियर जर्नलिस्ट, फाउंडर एंड चीफ एडिटर- एक्स रिपोर्टर न्यूज़ वेबसाइट, मीडिया प्रभारी- जिला पत्रकार महासंघ राजनांदगांव एवं विशेष सदस्य- प्रेस क्लब राजनांदगांव।
मो. 9752886730
