IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

एक्स रिपोर्टर न्यूज। राजनांदगांव

शहर के न्यू चंद्रा कालोनी में अवैध प्लाटिंग व 50 फीट चौड़े शासकीय नाला में अतिक्रमण मामले में नगर निगम अफसरों का उदासीन रवैया समझ से परे है। लिखित शिकायत के दो सप्ताह बाद भी मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। महज खानापूर्ति के लिए संबंधित ठेकेदार को नोटिस दे दिया गया है। आगे क्या कार्रवाई होगी इस संबंध में अधिकारी गोलमोल जवाब दे रहे है। अफसरों का ऐसा रवैया नगर निगम की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है।

City reporter@राजनांदगांव: भू-माफिया की ऐसी दबंगई, अधिकारियों से सांठगांठ कर पहले 50 फीट चौड़े नाले को पाटा फिर कर दी अवैध प्लाटिंग…

 

उधर बारिश होते ही इलाका पूरी तरह से जलमग्न होने लगा है। क्योंकि शासकीय नाला पर अतिक्रमण करने की वजह से गंदे पानी की निकासी के लिए जगह नहीं मिल पा रही है। जबकि मामले की शिकायत मिलते ही अधिकारियों तत्काल एक्शन लेकर पहले नाला में सुधार करवाना था, इसके बाद ठेकेदार के खिलाफ ठोस कार्रवाई करनी थी। लेकिन निगम अधिकारी कछुआ गति से काम कर रहे है। निगम अफसरों के इसी रवैये की वजह से शहर में जगह-जगह अतिक्रमण और अवैध प्लाटिंग की बाढ़ आ चुकी है।

City reporter@राजनांदगांव: शिकायत के बाद भी अफसरों ने नहीं की कार्रवाई उधर मौके पर 2 फीट चौड़ी नाली बनाकर मामले को दबा रहा भू-माफिया…

राजनैतिक दबाव में है अधिकारी?

नगर निगम की ढुलमुल कार्यप्रणाली से एक बात तो साफ है अधिकारी स्वयं अवैध प्लाटिंग के मामलों में कार्रवाई के लिए रुचि नहीं दिखा रहे है। स्वयं के कार्य में रुचि नहीं होने के कई कारण हो सकते है, क्या निगम अफसर किसी राजनैतिक दबाव में है, या फिर अवैध प्लाटिंग करने वाले ठेकेदारों से मिलीभगत। खैर कारण कोई भी हो, नगर निगम की नींव जन हितैषी कार्यों के लिए ही रखी गई है, ऐसे में अफसरों को चाहिए कि वे मामलों का उचित समय में निराकरण कर आमजन का भरोसा प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर बनवाए रखें।

आरआई से सीमांकन रिपोर्ट का इंतजार है-ईई

नगर निगम ईई यूके रामटेके ने कहा कि आरआई से मौके की सीमांकन रिपोर्ट मांगी गई है। फिलहाल ठेकेदार को नोटिस भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।
****************
कर्णकांत श्रीवास्तव
(B.J.M.C.)
सीनियर जर्नलिस्ट, फाउंडर एंड चीफ एडिटर- एक्स रिपोर्टर न्यूज वेबसाइट एवं सेंट्रल रिपोर्टर समाचार पत्र, मीडिया प्रभारी- जिला पत्रकार महासंघ, राजनांदगांव, विशेष सदस्य- प्रेस क्लब राजनांदगांव।
मो. 9752886730

error: Content is protected !!