राजनांदगांव। शहर के बसंतपुर स्थित गंज मंडी के पास संचालित ज्वेलर्स शॉप में चोरी का मामला सामने आया है। चोर ने शॉप में घुसकर ढाई लाख रुपए कीमत के जेवर पार कर दिए। सूचना पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
कोमलचंद गोलछा उम्र 62 साल ने बसंतपुर पुलिस को बताया कि मैं बसंतपुर में रहता हूं। मेरी ज्वेलरी दुकान उदेराज उत्तमचंद गोलछा नाम से डोंगरगांव रोड में गंज मंडी के पास है। मेरी ज्वेलरी दुकान में 18.12.2021 के रात करीब 08:30 से दिनांक 19.12.2021 के सुबह 05:30 बजे के मध्य अज्ञात चोर दुकान के लकड़ी के दरवाजा को काटकर ताला को तोड़कर दुकान के अंदर घुंसकर चांदी के करीब 06 किलो मिक्स जेवरात तथा आर्टिफिशियल ज्वेलरी, वजन करने का कांटा करीबन 2,50,000 रूपयें करीब का चोरी कर ले गया है। कोमलचंद ने आगे पुलिस को बताया कि मैं दिनांक 18.12.2021 को रात करीब 08:30 बजे के लगभग अपनी दुकान को बंद करके गया था। दिनांक 19.12.2021 को सुबह 05:30 बजे के लगभग प्रात: घुमने निकले मेरे छोटे भाई चन्द्रेश गोलछा आत्मज स्व0 श्री उत्तमचंद गोलछा ने सूचना दिया कि अपनी दुकान में चोरी हो गई है तो मैं जाकर देखा अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 18.12.2021 के करीब 08:30 से दिनांक 19.12.2021 के सुबह 05:30 बजे के मध्य मेरी ज्वेलरी दुकान में लगा लकड़ी के दरवाजे को आरी से काटकर तथा ताला को तोड़कर दुकान के अंदर घुंसकर दुकान में रखे सामान चांदी के मिक्स जेवरात पायल, कडली, चुटकी, चाबी कड़ा, हाफ करधन, लक्ष्मी छाप सिक्के, चिल्हर सामान , मोती पीजे आदि मार्का के करीब 06 किलो सामान लगभग चोरी कर ले गये है साथ ही दुकान में सजाये गये आर्टिफिशियल ज्वेलरी, वजन करने का काटा आदि सामान कीमती करीब 2,50,000 रूपयें के सामान जेवरात चोरी कर ले गये है।
