राजनांदगांव। खुज्जी विधायक पति की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है। इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने नाराजगी जताई है। जिला अध्यक्ष कुशल सिंह राजपूत ने कहा कि जिले की पुलिस व्यवस्था पूरी तरह से फेल है ,राजनांदगांव एसपी की उदासीनता और अनियंत्रण के कारण राजनांदगांव में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं ,अपराधियों पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है, इसलिए अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। गली-गली में शराब बिक रही है, चोरी डकैती इत्यादि अनेक घटनाएं हो रही है, मारपीट गाली-गलौज की घटनाएं आम हो गई हैं, खुज्जी विधायक के पति आम नागरिक आदिवासी समुदाय के व्यक्ती को डरा रहे हैं, धमका रहे हैं, जिसमें आनन फानन में अपराध तो दर्ज कर लिया है, अजाक थाने में बल्कि जिस तरह से पीड़ित को डराया गया उस पर छुरिया थाने ने अपराध दर्ज करने व अजाक के मामले में प्रभावशाली सत्ता की विधायक पति को गिरफ्तार नही किया जा रहा है जिनको पुलिस पकड़ नहीं पा रही है ,जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस विभाग पूरी तरह से सत्ता के दबाव में है, यहीं पर कोई आम आदमी होता तो उसको तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाता ,परंतु छुरिया पुलिस सत्ता के दबाव में कार्य कर रही है, विधायक पति को गिरफ्तार करने में हाथ पांव फूल रहे हैं, विगत कुछ माह पूर्व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के पिता के विरुद्ध शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उनको जेल भेजा गया था, एक ओर तो छत्तीसगढ़ के मुखिया कहते हैं कि सभी के लिए समान कानून है, परंतु इसके विपरीत राजनांदगांव पुलिस प्रशासन दोहरा चरित्र अपना रही है, आम नागरिक एवं छोटे-मोटे अपराधियों को तो तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाता है, परंतु रसूखदारों को पकड़ने में पुलिस के हाथ पांव क्यों फुलने लग जाते हैं ,समझ से परे है, छोटे-छोटे अपराधियों को पकड़ कर पुलिस अपनी वाहवाही लूटती है ,परंतु रसूखदारो को गिरफ्तार करने में पुलिस प्रशासन क्यों लाचार है, यह दोहरा चरित्र पुलिस का जनता के सामने उजागर हो गया है यही कारण है की पुलिस अपना विश्वास जनता के बीच खोते जा रही है । क्यों राजनांदगाँव में कानून का राज नहीं है? यहां जंगलराज है,जिसकी लाठी उसकी भैंस ,विगत दिनों सिटी कोतवाली में हमारे संरक्षक के विरुद्ध फर्जी एफ आई आर दर्ज कर तुरंत कार्रवाई कर दी गई,परंतु हमारे द्वारा जब उनके विरुद्ध एफ आई आर दर्ज की मांग की है जिस पर उन्होंने जांच का आश्वासन देकर कार्यवाही करने की बात कही परंतु आज पर्यंत तक एफआईआर दर्ज नहीं कर पाई है तथा विधायक पति की एफ आई आर दर्ज होने के बावजूद अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है, अतः 48 घंटो के भीतर कार्यवाही ना होने पर आम आदमी पार्टी द्वारा एसपी ऑफिस का घेराव किया जाएगा
