IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

Rajnandgaon. प्रकरण इस प्रकार है प्रार्थी सहदेव जायसवाल द्वारा दिनांक 01.12.2021 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 30.11.2021 को 10 अज्ञात आरोपियों द्वारा जे.सी.बी. मशीन में प्रार्थी का खेत बनाने के नाम पर 8,00,000/- रूपये की धोखाधड़ी की गई है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना चिल्हाटी में अपराध क्रमांक 61/21 धारा 420, 34 भा.दं.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डी.श्रवण के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार एवं एस.डी.ओ.पी. अं0चौकी अर्जुन कुर्रे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चिल्हाटी बिलकीश खान के नेतृत्व में थाना चिल्हाटी, थाना अं0चौकी एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित कर आरोपियों की सरगरमी से तलाश की जा रही थी घटना स्थल के आसपास 20 से 25 कि.मी. तक लगे सभी सी.सी.टी.व्ही. फूटेजों को बारिकी से खंघाला गया। जिसमें कुछ संदेहियों का फोटो मिला, उसी आधार पर टीम को लीड मिलते गया एवं तकनिकी सहायता से सभी आरोपियों को चिन्हांकित किया गया। उक्त प्रकरण में पता तलाश कर 02 आरोपियों (1) आलम खान पिता करीम खान उम्र 55 वर्ष, (2) परवीन खान पिता कमाल खान उम्र 28 वर्ष दोनों निवासी सेलोकर, नई पुलिस लाईन के पास थाना कोतवाली, जिला करौली, राजस्थान को दिनांक 10.12.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। मुख्य आरोपी सहित शेष आरोपी फरार चल रहें हैं जिनका पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा। उपरोक्त कार्यवाही में थाना चिल्हाटी, थाना अम्बागढ़चौकी एवं सायबर सेल की सराहनीय भूमिका रही।

error: Content is protected !!