IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

महेश नगर पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास अध्यक्ष बने मनोज पिस्दा

  • छात्रसंघ के पदाधिकारियों का किया गया मनोनयन

राजनांदगांव। शासकीय पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास महेश नगर राजनांदगांव के सत्र 2021-22 के लिए छात्रसंघ के पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया। छात्रावास के विद्यार्थियों द्वारा सभी पदाधिकारियों का मनोनयन सर्वसम्मति से किया गया। निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत  मनोज पिस्दा को अध्यक्ष, पूर्णानंद वट्टी को उपाध्यक्ष, चोमन हिड़ामे को मुख्य सलाहकार, नितेश चंद्रवंशी को सचिव, रुपेश चंद्रवंशी को सहसचिव, जनक चंद्रवंशी को मेस सचिव, गुलेश्वर लारिया को अनुशासन सचिव, गुलशन मंडावी को कम्प्यूटर प्रभारी, बिरजू चंद्रवंशी को खेल प्रभारी, ओमप्रकाश को सांस्कृतिक सचिव, विद्युत मंत्री ओमप्रकाश चिरामे, नारद कोमरे को बागवानी सचिव, रुपेश सहारे को सफाई मंत्री और कृष्णा उसारे को ई-लायब्रेरी प्रभारी बनाया गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह शनिवार 18 दिसंबर को छात्रावास परिसर में आयोजित किया जाएगा। छात्रावास के भूतपूर्व अध्यक्ष चंद्रेश ठाकुर, पुरुषोत्तम मंडावी, अरविंद गोटे, लखन सोरी, भूपेन्द्र मंडावी, देवशंकर तारम, महेश पडोटी, संजय पडोटी, ओमप्रकाश मरावी, मनोज चंद्रवंशी, रोहित घराना, गुलशन सलामे, मन्नू नायक एवं मनेश मंडावी सभी भूतपूर्व छात्रों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!