उपभोक्ता सेवाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देना हम सबका दायित्व है: मुख्य अभियंता
- राष्ट्रीय प्रषिक्षण कार्यक्रम के तहत कनिष्ठ अभियंताओं के तीन दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम का समापन
राजनांदगांव, 04 दिसम्बर 2021। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड, राजनांदगांव के क्षेत्रीय प्रशासनिक भवन स्थित प्रषिक्षण केन्द्र में राजनांदगांव क्षेत्र के अन्तर्गत कवर्धा एवं राजनांदगांव सर्किल के विभिन्न वितरण केंद्रों में पदस्थ कनिष्ठ अभियंताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज संपन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सीएण्डडी के तहत 02 दिसम्बर 2021 से 04 दिसम्बर 2021 तक किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता टी.के. मेश्राम द्वारा किया गया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करतेे हुए कहा कि प्रशिक्षण से कार्य एवं व्यक्तित्व दोनों में निखार आता है। प्रशिक्षण मेें दी जाने वाली जानकारियों के साथ स्टैंडर्ड ऑफ परफार्मेंस से संबंधित कार्यो यथा नये कनेक्षन प्रदाय, फ्यूज कॉल शिकायतों का निराकरण, 33 केव्ही/11 केव्ही फीडरों के व्यवधान तथा अवधि, ट्रांसफार्मर फेल्यूअर आदि के मानको पर बेहतर कार्य करने के सुझाव दिये। मुख्य अभियंता ने कहा कि उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सुविधा सहित कंपनी के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देना हम सबका दायित्व है। विषेशज्ञों द्वारा दी गई विभिन्न जानकारियों को आत्मसात कर इसका समुचित उपयोग अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में करें तथा राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य पर बेहतर कार्य कर विद्युत कंपनी द्वारा दी गई जिम्मेदारियों का निर्वाहन करें। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण सत्र के दौरान विफल ट्रांसफार्मरों को सुधार करने एवं समुचित रखरखाव हेतु दी गई जानकारियों को अमल में लाकर अपने कार्यक्षत्रों में विद्यमान वितरण ट्रांसफार्मरों की विफलता को रोकने के लिए यथासंभव प्रयास करें। विद्युत कम्पनी द्वारा आयोजित प्रषिक्षण कार्यक्रम में भारत में विद्युत सेक्टर का परिदृष्य, सुधार की संकल्पना, आरजीजीवीवाई, आर-एपीडीआरपी, विद्युत अधिनियम 2003, विद्युत की बुनियादी जानकारी तथा एटी एंड सी हानियां, ऊर्जा के मीटर, मीटरों के प्रकार और उनके उपयोग तथा एल.टी., सिंगल फेज और पॉली फेज मीटर, सीटी मीटरों सहित एलटी मीटर स्थापित और चालू करना, एचटी मीटरिंग, उन्नत मीटरिंग- टाइम ऑफ डे मीटरिंग, मीटर रीडिंग उपकरण, टेली-मीटरिंग, पूर्व भुगतान मीटर, स्पॉट बिलिंग, केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) मीटरिंग कोड, उपभोक्ता अनुक्रमणी/सूची बनाना एवं विद्युत सुरक्षा आदि विशयों पर विषेशज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए गए। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर अधीक्षण अभियंता रंजीत घोश, सलिल कुमार खरे, प्रशासनिक समन्वयक कार्यपालन अभियता बीरबल उइके, प्रशासनिक अधिकारी नीरज कुमार देवागंन एवं सहायक प्रकाशन अधिकारी डी.एस. मंडावी उपस्थित हुए।

Sub editor