previous arrow
next arrow

छुरिया से सूरज लहरे की रिपोर्ट…

छुरिया – डोंगरगांव छुरिया पहुंच मुख्य मार्ग पर शिकारीटोला के पास आज दोपहर एक पिकअप वाहन पलटी होते हुए खेत में जा घुसी। जिसमें सवार चार लोगों में 3 लोग घायल और एक की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार छुरिया थाना क्षेत्र के शिकारीटोला के पास पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 12 एस 0256 अनियंत्रित होकर पलट गई और खेत में जा घुसी। प्रत्यदर्शियों ने डायल 112 को सूचना दिया मौके पर बाघ वन छुरिया की टीम प्रधान आरक्षक डेरहु राम कुंजाम व चालक किशोरी राम पटेल ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पिकअप वाहन में सवार घायल देवेंद्र कुमार साहू पिता श्यामलाल साहू उम्र 25 वर्ष ईश्वर लाल साहू पिता राजेंद्र साहू उम्र 20 वर्ष पवन कुमार पिता पुनाराम साहू उम्र 27 वर्ष एवं सांकित चौधरी पिता नूतन प्रसाद चौधरी उम्र 20 वर्ष चारों निवासी मटिया अर्जुंदा को उपचार के लिए छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर मेडिकल अफसर के द्वारा जांच के बाद देवेंद्र कुमार पिता श्याम लाल साहू को मृत घोषित कर दिया गया। तीन घायलों का उपचार कराया जा रहा है। इनमें से एक घायल का पैर टूट गया है जिसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मरच्यूरी में रखा गया है।

error: Content is protected !!