IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। जिले में सस्ती दर पर दवा उपलब्ध कराने के लिए 5 धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स सफलतापूर्वक संचालित है। गंडई, छुरिया, छुईखदान, अम्बागढ़ चौकी में शेष दुकानें खोली जा रही हैं। इन दवा दुकानों से जनसामान्य को सस्ते दर पर दवाई मिलने से खुशी है। दुकान का लगातार प्रचार-प्रसार कर आम जनता को जागरूक किया गया है। दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर लोगों को सस्ती दर पर दवाई उपलब्ध कराने खोला धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स उद्घाटन के बाद बंद पड़े के संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी डोंगरगढ़ ने प्रतिवेदन प्रस्तुत कर जानकारी दी है कि दीपावली पर्व होने के कारण संबंधित फर्म के द्वारा व्यक्तिगत कारणों से उक्त दुकानों को नहीं खोला गया था। उद्घाटन के बाद से बंद पड़ा दुकान यह खबर भ्रामक एवं निराधार हैं। वर्तमान में फर्म के द्वारा दुकानों को खोला गया है। उल्लेखनीय है कि नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ द्वारा श्री धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर्स हेतु वार्ड क्रमांक 4 में करबला चौक के पास दुकान आबंटित किया गया है एवं फर्म द्वारा दुकान का नियमित संचालन किया जा रहा है।

error: Content is protected !!