IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

कबीरधाम:- पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज के विवेकानंद सिन्हा द्वारा बॉडर पर अवैध शराब, गांजा तस्करो एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारी द्वारा प्राप्त निर्देशों का पालन किये जाने हेतु श्री मोहित गर्ग पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा जिला इकाई कबीरधाम के द्वारा क्राइम मीटिंग के माध्यम से समस्त थाना चौकी प्रभारियों को अपराध नियंत्रण हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी तारतम्य में वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त आदेशों की तामिली करते हुए निरीक्षक रमाकांत तिवारी थाना प्रभारी चिल्फी द्वारा अपने सूचना तंत्र को सक्रिय करते हुए जरिये मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि रायपुर की तरफ से एक आईशर ट्रक जिसमे धान की भूसी भरी है में गांजा का परिवहन किया जा रहा । जिसपे चिल्फ़ी पुलिस द्वारा तत्काल सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाते हुवे सूचना की तस्दीक हेतु टीम रवाना कर चलित नाकेबंदी के माध्यम से चेकिंग किया जाने लगा । मुखबिर के बताये हुलिया अनुसार टाटा आईशर ट्रक को रुकवाकर घेराबंदी करते हुवे विधिसम्मत तलाशी ली गई ।

ट्रक में एक व्यक्ति जो ट्रक का चालक था अपना नाम मनोज कुमार निषाद पिता गोधन निषाद उम्र 29 वर्ष साकिन सारंगढ़ जिला सारंगढ़ जिला रायगढ़ हाल मुकाम बरगद उड़ीसा का होना बताया । व ट्रक कि विधिसम्मत डाले की तलाशी लेने पर कुल 915 पैकेट गाजा जो खाखी रंग की टैप से लिपटा था । ऊपर से भारी मात्रा में प्लास्टिक की बोरियो में भूसी भरकर गाजे को ढक दिया गया था । जिसे बोरियो को हटाकर कुल 915 पैकेट गाजे का कुल वजन 916 किलो (9 कविल्टन 16 किलोग्राम ) पाया गया । जप्त गाजे की कुल कीमत 91 लाख 61 हजार 100 रुपये व वाहन 10 लाख कुल जुमला 1 करोड़ 1 लाख 61 हजार 100 रुपये जप्त किया गया । आरोपी का पर्याप्त सबूत साक्ष्य पाए जाने पर विधिवत कानूनी प्रकिया व कोविड नियमो का पालन करते हुवे गिरफ्तारी व जप्ती की कार्यवाही की गई । उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
आरोपी से पूछताछ करने पर गांजा का अवैध तस्करी करते हुए धन लाभ अर्जित करने आईशर ट्रक के डाले में प्लास्टिक की बोरियो में धान भूसा भरकर बोरियो के नीचे छुपा कर उड़ीसा से झांसी ले जाकर देश के विभिन्न स्थानों पे भेजना बताये। इस संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला श्री जगदीश उइके के निर्देशन में थाना प्रभारी चिल्फ़ी रमाकांत तिवारी स0उ0नी0 गोविंद चंद्रवंशी चिल्फ़ी का सम्पूर्ण थाना स्टाप व डायल 112 के समस्त स्टाप के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!