कवर्धा।
चिल्फी घाटी से महज से 7 कि. मी. आगे पागवाही से आगे एक खतरनाक टर्निंग पर शासकीय आबकारी वाहन और ट्रक में भिड़ंत हो गई। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वही एक ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। वही एक गंभीर रूप से घायल
ट्रक व बोलेरे में भीषण टक्कर हुई जिसमें बोड़ला नायाब तहसीलदार व आबकारी विभाग का एक सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक में नायब तहसीलदार बोड़ला सतीश कृशान व उसके दो साथी शामिल, चिल्फी थाने के पगवाही के पास हुई घटना, एक्सीडेंट के बाद रास्ते में लगा जाम, चिल्फी थाना के पुलिस जवान मौके पर मुआयना कर रहे है।

Bureau Chief kawardha